सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर PKMKB नहीं रुकना चाहिए - अटल बिहारी वाजपेयी
-
हर एक का अपना कुरुक्षेत्र है, हर एक का अपना अर्जुन है, हर एक लड रहा है अपने अंदर के कौरवों से.....
-
हर एक का अपना कुरुक्षेत्र है, हर एक का अपना अर्जुन है, हर एक लड रहा है अपने अंदर के कौरवों से.....
-
कुछ चीज़ें मुश्किल होती हैं, पर उन्हें कर दिखाना ज़रूरी हो जाता है ताकि हमारा अस्तित्व बना रहे!!
-
मैं तुम्हें अपनी सफलता का राज क्या बताऊँ मैं तो खुद (अपने बचपन) को रोंदकर आगे बढ़ा हूँ!!
-
मैं अपने को आश्वासन देता रहा कि आज नहीं तो कल में परिस्थितियों पर वश पा लूँगा! परन्तु मैं स्वयं ही परिस्थितियों के हाथों बनता और चालित होता रहा। जिस कल की मुझे प्रतीक्षा थी, वह कल कभी नहीं आया और मैं धीरे-धीरे खण्डित होता गया, होता गया और एक दिन ....एक दिन मैंने पाया कि मैं सर्वथा टूट गया हूँ। मैं वह व्यक्ति नहीं हूँ जिसका उस के साथ कुछ भी सम्बन्ध था।*****
-