Rohit Kumar   (Rohit Kumar)
49 Followers · 32 Following

Joined 12 August 2017


Joined 12 August 2017
21 JUN 2022 AT 11:12

वक्त का क्या पता
ज़िन्दगी क्या पता
कब गीरादे क्या पता
कब पलको पर बैठादे क्या पता

-


14 JUN 2021 AT 0:08

एक दिन तुम सब जैसे गायब से होजाओ गे
एक दिन तुम सिर्फ अपनी ज़िंदगी जीने लगो गे
एक दिन तुम कही किसी भीड़ में खो जाओ गे
ह मानना ज़रा मुश्किल है पर सच है
मुझे तुमसे प्यार है इसमें कोई दोहराए नही
मुझे तुमसे प्यार है इसमें कोई दोहराए नही
पर तुम्हारा हाथ पकड़ कर हर वक्त अपने साथ तो नही रख सकता न
पर ख़ुशी इस बात की है कि तुम अभी मेरे साथ हो
देखेगे तब की तब जब तुम खो जाओ गे
अरे पागलो ढूंढ लुगा तुम्हे
और फिर से एक करुगा कुछ घण्टे या दिन के लिए ही सही पर करुगा
ह उस वक्त शायद वो मस्ती नही होगी जो हम अभी करते हैं
पर हाथ मे ड्रिंक लिए हम बाते ही इतनी कर लेंगे
एक शाम और बीत जाएगी दोस्तो.....

-


28 MAR 2021 AT 22:19

Maarna to tujhe bhot chata hu Burai
Pr janta hu tu mrega nhi
Maarna to tujhe bhot chata hu Burai
Pr janta hu tu mrega nhi
Is liye to hr saal holika jlate hai or raavn fookte hai
Pta hai burai teri maut aayegi jis din kalyug khatam hoga.....

-


24 DEC 2020 AT 19:33

कोई ऐसा चाहिये
जो बात सुने समझे
किसी रास्ते मे फ़स जाउ
सही रास्ता दिखाए
मदद माँगू तो तो दौड़ा चला आये
फर्क नइ पड़ता कि आने के बाद उसके
बस में हो या न हो मदद करना पर साथ रहे
इस खूबसूरत से रिश्ते को वो समझे ,क्यों
की चाहता हु की हर ख़ुशी और दुख में साथ रहे
रिश्ते तो कई तरह के होते है पर माँ बेटे के रिश्ते के बाद वही रिश्ता पवित्र होता हैं जिसपे आँख बंद करके
भरोसा करना चाहता हू

एक सच्चा दोस्त चाहता हूँ.....

-


1 OCT 2019 AT 6:55

मेरी कुछ गुनाहों की सज़ा
साथ चलती हैं
अब घर से निकलता हूँ
तो दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िंदा हैं माँ मेरी
जब घर से निकलता हु तो
दुआ भी साथ चलती हैं

-


17 SEP 2019 AT 21:15

बेहकता जा रहा मैं तेरे प्यार में
अच्छा किया जो तूने डॉट के ही सही
ये कह दिया कि आज मेने अपने
चाहने वाले का जन्मदिन भूला दिया तेरे कारण
अब दिल टूटने का दर्द ज़रा कम होगा....

-


10 JUL 2019 AT 21:33

दुख इस बात का नई की हम वर्ल्ड कप से बाहर हो गए
दुख तो इस बात का है ,तुमहरी अब बस इक झलक पाने के लिए हमारी आँखों को तरसना होगा....
Miss you Mahendra Singh Dhoni #THE LEGEND #seven

-


20 FEB 2019 AT 14:46

EAT
SLEEP
STUDY
TRAIN
REPEAT

-


15 FEB 2019 AT 12:02

सुबह की किरणों को अपनी आँखों
पर पड़ने तो दो ज़रा
अपनी पलको को आखो से मिलने तो दो ज़रा
देखना उन बन्द आँखों मे मैं नज़र आऊँगा....

-


11 SEP 2018 AT 0:55

Always be a

SHOW
STOPPER

-


Fetching Rohit Kumar Quotes