Rohit Bhange   (✍ R S B)
2.0k Followers · 919 Following

Insta @thewriter212
Joined 10 April 2020


Insta @thewriter212
Joined 10 April 2020
8 JAN 2022 AT 18:08

बडी मुश्किल से मैंने ओ हमारा
यादो भरा गांव छोड दिया ,
कभी सामने तक नहीं आऊंगा उसके
यह ठाण कर उससे बहोत दूर निकल गया ,
दिल से मानो दिल ही उतार फेंक दिया ,
सब कुछ भूल कर बडी मुश्किलसे
हंसना शीख रहा था !
फिर किसीने उसके शादी कि बात बोलकर
दिल के तार छेड दिया ...!!!

-


3 APR 2021 AT 16:38

काश ओ एक दफा मुझे
बिना मास्क के दिख जाये
उनके लबों की मुस्कान देखे
काफी दिन गुजर गये है …!!

-


3 APR 2021 AT 16:20

दिल परेशांन सा है ,
उसको तुम्हारा साथ चाहिए
मैं Sanitizer लाया हूँ
हातों में तुम्हारा हाथ चाहिये …!!

-


3 APR 2021 AT 15:22

बहुत लम्बी गुफ़त्गू करनी है यार ,
तुम्हारे संग !
हो सके तो आना तुम
एक पूरी जिंदगी के लिए …!!

-


3 APR 2021 AT 12:58

क्या गुनाह किया हमने जो
तेरे साथ के लिए तरसे
तेरी बात के लिए तरसे
तेरे सामने रहकर भी हम
बदनसीब ,
तेरी मुलाकात को तरसे

-


3 APR 2021 AT 9:33

देखा है मैंने ,
जनाजे पर उसके
सारा जहाँ रोया था !
पर ओ शख्स बेचारा
तन्हाई से मरा था …!!

-


2 APR 2021 AT 17:16

मैंने उसको जब जब देखा ,
लोहा देखा , लोहे जैसे
तपते देखा !
गलते देखा ढलते देखा ,
मैंने उसकी नजरोंको
गोली जैसे चलते देखा …!!
" पता नहीं किस बात का गुस्सा है
उस मासूम की आँखों में मेरे लिए "

-


2 APR 2021 AT 15:57

पूरा शहर बंद हो रहा है
अब तो गलिओं में भी
नाकाबंदी लगने लगी है !
तुम पता नहीं किन रास्तों से
चली आती हो ख़्वाबोमे …!!

-


2 APR 2021 AT 12:18

सिलसिला यूं ही चलने दे
हमारे लिखने का ,
हम भी तो देखे !
कब तक मेरे अल्फाज
तेरे दिल तक नहीं पहुँचते …!!

-


2 APR 2021 AT 12:10

क़यामत तो नहीं देखि
मगर हाँ ,
उसे साडी में देखा है …!

-


Fetching Rohit Bhange Quotes