उसका सवाल = वो मुझसे पूछती थी जब मै इतनी बुरी ही हु, जब मै इतनी गलत हु तो मुझे रोकना क्यों,
मेरा जवाब =क्या कोई माँ अपने पुत्र को माटी खाने और गाली देने पर उसे घर से भगा देती है क्या, या हमेसा क़े लिए उससे दूर चली जाती है क्या..?
-
फिर एक दिन जब वो कभी वापस ना आने क़े लिए गयी और मैंने उसे रोकने की बहुत कोशिस की, बहुत कोशिस करने क़े बाद फिर एक दिन उसने शर्तो पर रिश्ता रखने का प्रस्ताव रखा और मै दुनिया से दूर चला आया....!
-
मुझे कभी नफरत करना आया ही नहीं,
मैंने सदैव माफ़ करके,
सदा क़े लिए लोगों क़े जीवन से विदा लिया है...!-
जब उनसे मिलने की चाहत थी , तब वो मिले ना थे..
बहुत शिकवे, गिले थे उनसे,बहुत कुछ बताना था उनसे की नहीं रहा जाता तेरे बिना,बहुत प्यार करता हु तुमसे,
पर जब वो लौटकर वापस आये, तब उनसे मोहब्बत तो थी पर अब उनसे कोई शिकवे गिले ना थे.....!❤️❤️❤️S
-
वैसे तो दिल का बहुत मज़बूत हु मै, पर आज ना जाने क्यों खुद को बहुत असहाय महसूस कर रहा हु....!
-
आज बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है, आंसू रुक नही रहे है,मन कर रहा फांसी लगा लू, आज फिर उसने वही किया,जिस चीज से मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ होती है उस आदमी को फिर फॉलो किया उसने उससे बतियाने के लिए. जिससे मैंने बात करने के लिए हजार मना किया....!
-
ये दुनिया के लोग जितना खुद को दिखाते अच्छा है,
काश वाकई मे इतने अच्छे होते तो सब कुछ कबका ठीक हो चुका होता ....!-
हा मेरी गलतियां थी ये मैं मानता हूँ, जहा मैं गलत था मैं जानता हूँ ,मैंने उससे सारी गलतियां मानी थी, फिर भी उसने छोड़ दिया मुझे...!
-