ये जो बढ़ी हुई मेरी प्यास है,
एक अलग सा एहसास है,
एक अनकही सी बात है,
कभी ना हुई जो, वो मुलाकात है।
ये जो धुंधली सी परछाइयां है,
कुछ और नहीं मेरी इच्छाएं हैं,
बढ़ जाती हैं तो भी 'काली' हैं,
और घट जाए तो भी 'काली' हैं।
ये जो मेरी आवाज है,
एक बेसुरा सा साज है,
बोलूं अगर तो भी गाली है,
और ना बोलूं तो भी एक गाली है।
ये जो तन्हाई है,
एक हकीकत सामने लाई है,
तुम साथ हो तो भी अकेले हैं,
और ना हो साथ, तो भी अकेले हैं।-
Rohit Antil
1.0k Followers · 1.1k Following
एक छोटा सा शायर।
Joined 6 May 2020
29 APR 2021 AT 21:53
9 APR 2021 AT 23:43
क्यूं जुदा हुए ये पूछोगे तुम,
बेवफ़ा तो न वो थे, न हम...
बस इस बात का है गम,
मैं हिंदू हूं और वो मुस्लिम।-
22 MAY 2020 AT 22:55
आज फिर इक आग जला कर दिल में,
मै फिर से सो जाऊंगा..
कितनी दफा आ चुका हूँ इस मोड़ पर,
मैं फिर से वापस मुड़ जाऊंगा..-
20 MAY 2020 AT 0:25
नाराज होने के बावजूद भी
Good Night Take Care बोलकर सोती है,
आखिर इतना प्यार तू
मुझ जैसे कमीने इंसान से क्यूं करती है?-
8 MAY 2020 AT 21:04
जब-जब दिल की बात हुई,
तब-तब तेरी बात हुई।
जाने कब ‘वो बात’ हुई,
जब मिली थी नजरें,
या जब मुलाकात हुई...-
8 MAY 2020 AT 9:02
मशहूर होकर भी अंदर से
चकनाचूर हो रहा हूँ..
इतने पास आकर भी तेरे दिल के,
तुझसे क्यूं मैं दूर हो रहा हूँ...-
8 MAY 2020 AT 0:00
पहले बात करना छोड़ा,
फिर याद करना छोड़ा।
धीरे धीरे उसने
सारा नाता तोड़ा।-