Røhït Agårwål   (Rohit Singhal-)
96 Followers · 131 Following

read more
Joined 4 May 2018


read more
Joined 4 May 2018
16 APR 2022 AT 7:32

जीवन में ये देखना महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हम से आगे है , कौन हम से पीछे. देखना तो ये चाहिए कि कौन हमारे साथ है और हम किस के साथ हैं ।

शुभ प्रभात ।💕

-


13 APR 2022 AT 8:11

याही इक बात मुझे हौसला दिन रात देती है,
अभी कुछ लोग अच्छे हैं, अभी उम्मीद बाकी है ।

शुभ प्रभात । ❤️

-


13 APR 2022 AT 0:18

अगर दिमाग़ कमज़ोर है तो हर बात एक मुसीबत बन जाती है. और अगर दिमाग़ तेज़ है, मज़बूत है तो हर मुसीबत एक अवसर बन जाती है ।

शुभ रात्रि ।❤️

-


12 APR 2022 AT 5:06

मुझसे चाहत है तो आहिस्ता से कहना

कहीं हवाएँ सारे शहर को बता न दे..!!

शुभ प्रभात ।💕

-


11 APR 2022 AT 23:32

संग चल रहे हैं, संग चल रहे हैं
धुप के किनारे, छाव की तरह..

काफ़िराना सा है.. इश्क है या, क्या है ।

शुभ रात्रि ।❤️

-


10 APR 2022 AT 8:33

बीमारियों को इस बात का मौका मत दो कि वो आकर आपको आपकी ‘हेल्थ’ की ‘वैल्यू’ समझाएं ।

शुभ प्रभात ।❤️

-


7 APR 2022 AT 7:14

थोड़ा और बिखर जाऊं, यही जी में ठानी है,

ठहर ऐ ज़िंदगी, अभी मैंने हार कहां मानी है।

शुभ प्रभात ।❤️

-


29 MAR 2022 AT 7:48

बीते वक़्त के दर्द को और आने वाले वक़्त के डर को, अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद मत करने दो ।

शुभ प्रभात ।❤️

-


27 MAR 2022 AT 9:05

अगर आगे बढ़ना चाहते हो, सफल होना चाहते हो, तो सब से पहला काम ये करो कि बेकार की बातों में वक़्त बर्बाद करना छोड़ दो।
छोड़ दिया

शुभ प्रभात

-


26 MAR 2022 AT 7:26

रूठूंगा मैं तुमसे इक दिन इस बात पे,
जब रूठा था मैं, तो मनाया क्यूं नहीं.

पकड़ कर तेरे हाथ पूछूंगा मैं तुमसे,
हक़ अपना मुझ पर, तुमने जताया क्यूं नहीं.

इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था,
उलझा था अगर मुझसे, तो तुमने सुलझाया क्यूं नहीं.!

-


Fetching Røhït Agårwål Quotes