जीवन में ये देखना महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हम से आगे है , कौन हम से पीछे. देखना तो ये चाहिए कि कौन हमारे साथ है और हम किस के साथ हैं ।
शुभ प्रभात ।💕-
Passionate for it though🎤
Mah day 20 march😍
MSDIAN VIRATIAN🏏🏏
... read more
याही इक बात मुझे हौसला दिन रात देती है,
अभी कुछ लोग अच्छे हैं, अभी उम्मीद बाकी है ।
शुभ प्रभात । ❤️-
अगर दिमाग़ कमज़ोर है तो हर बात एक मुसीबत बन जाती है. और अगर दिमाग़ तेज़ है, मज़बूत है तो हर मुसीबत एक अवसर बन जाती है ।
शुभ रात्रि ।❤️
-
मुझसे चाहत है तो आहिस्ता से कहना
कहीं हवाएँ सारे शहर को बता न दे..!!
शुभ प्रभात ।💕-
संग चल रहे हैं, संग चल रहे हैं
धुप के किनारे, छाव की तरह..
काफ़िराना सा है.. इश्क है या, क्या है ।
शुभ रात्रि ।❤️-
बीमारियों को इस बात का मौका मत दो कि वो आकर आपको आपकी ‘हेल्थ’ की ‘वैल्यू’ समझाएं ।
शुभ प्रभात ।❤️-
थोड़ा और बिखर जाऊं, यही जी में ठानी है,
ठहर ऐ ज़िंदगी, अभी मैंने हार कहां मानी है।
शुभ प्रभात ।❤️-
बीते वक़्त के दर्द को और आने वाले वक़्त के डर को, अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद मत करने दो ।
शुभ प्रभात ।❤️-
अगर आगे बढ़ना चाहते हो, सफल होना चाहते हो, तो सब से पहला काम ये करो कि बेकार की बातों में वक़्त बर्बाद करना छोड़ दो।
छोड़ दिया
शुभ प्रभात-
रूठूंगा मैं तुमसे इक दिन इस बात पे,
जब रूठा था मैं, तो मनाया क्यूं नहीं.
पकड़ कर तेरे हाथ पूछूंगा मैं तुमसे,
हक़ अपना मुझ पर, तुमने जताया क्यूं नहीं.
इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था,
उलझा था अगर मुझसे, तो तुमने सुलझाया क्यूं नहीं.!
-