How to overcome a writer's block?
Asking for a friend.-
Rohini Singh
55 Followers · 34 Following
Joined 20 July 2020
26 SEP 2020 AT 2:15
Ruth
वो Ruth का रुतबा था,
कि थी ना ऊंची उनकी आवाज़
ना था कद उनका कुछ ख़ास,
पर उनके बुलंद इरादों के सामने
एक पितृतंत्र समाज हो रही थी परास्त।
वो Ruth की रुत थी,
जो निरंतर बहती हवाओं की तरह
ढीट पत्थरों पर अपनी निशानी छोड़ गयी।
एक शांत नदी की तरह
अपना रास्ता बना, दूसरों को नयी राह दिखा गयी।
ये Ruth की रूह है,
जो महामारी व पक्षपात से भरे इस दुनिया में भी
लायी है गैरों को एक दुसरे के करीब।
और दे रही है हौसला,
कि असली बदलाव आता नहीं है रातों रात,
पर मंज़िल की ओर ले जाती है हर छोटी जीत।-
20 JUL 2020 AT 20:35
I see their needs as my own
I seek my comfort in theirs
The other is me
And hence, there is no other-