तुझे ढूंडते ढूंडते मैंने खुद को पा लिया
Hospital में bed और oxygen पूछने का हक तुम उसी दिन खो चूके थे
जिस दिन मंदिर मस्जिद और जम्मू काश्मीर के लिए vote किया था
#corona-
आज भी अकेले नही आती है ये बारिश
कुछ यादें,कुछ कही- अनकही बातें साथ लाती है-
बुरे वक्त में सब के साथ खडा था मैं,
आज जब भी कभी देखता हू पीछे
बहुत बूरा लगता है।😔
सब चले गए है बहुत आगे,
अकेला मै ही खडा हू।
पता है मुझे,
तू भी जाना चाहती है,
मेरी वजह से अटकी पड़ी है।
छोड़ ना यार!
तू भी जा सकती है,
आदत सी हो गई है अब।
क्या पता इससे कहीं और
तेरी तलाश मुकम्मल हो जाए।
-
I'm sorry for not being able to fulfill all your needs.
I'm sorry for not being able to make your every wish come true.
I'm sorry for still being in your life.
I'm sorry for destroying your life.
I'm sorry 😔-
आज एक बात जान ली है मैंने,
कभी भी गलत इंसान के आगे मत रोना।
आज आंसू पोछने का दिखावा करेंगे
कल उसिका मजाक बनता देखोगे।
तब फिर से टूटने के लिए कुछ बचा भी नहीं होगा
और तब फिर जुड़ने का तो सवाल ही नहीं है।-