जिस वजह से
अपनी ख्वाहिशों को पूरा होते देखता हूं।
पिता का साथ है मुझे
जिस वजह से
इस दुनिया में बेखौफ्फ़ जीता हूं ।
Happy Father's Day ❣️-
शक्ति जिनकी विशाल है,
ज्ञान जिनका महान है,
अस्त्र-शस्त्र जिनके अधीन है,
भक्ति जिनकी निस्वार्थ है,
वो बालाजी महाराज है ।।
-
तू दुर्गा, शक्ति-स्वरूपा हैं,
सिंग तेरी सवारी हैं।
तेज तेरा भयंकर इतना,
जो हर शैतान पर भारी है।
ममता तेरी शीतल इतनी,
इसलिए माँ तू सबको लगती प्यारी है।।
-
ये दिल बार - बार, हर बार मचलता है ।
कभी खुश होता है,
तो कभी टूट के बिखर जाता है ।
पर हर बार ये दिल वापस धड़क उठता है ।-
जैसा तूने बोया है,
वैसा ही तूने पाया है ।
कल तू दहाड़ता था,
आज तेरा वक्त तुझपे दहाड़ता है ।
कल शायद वो वक्त तेरा ना था,
पर आज वो वक्त
तेरे सामने खड़ा है ।-
No matter
How rude we are !!
No matter
How Short-tempered we are..!!
No matter
How much we behave as if we don't care..!!
But
We always have a soft corner for the one who is very close to our heart..!-
The way we THINK,
can either MAKE US or BREAK US..!
If we work upon it,
It is like the Wings of a Bird that will support us to FLY
otherwise it is like the BARS of the Prison that will Imprison us....
-
मुझे जीवन भर तेरी आदत बना गया।
तू साथ रहती है तो अच्छा लगता है,
बस ये आदत..!
अब मैं बदलना नहीं चाहता।।।— % &-