Rohan Gupta   (By yourshayar)
87 Followers · 170 Following

Bas unhi likh deta hu.
Follow me on instagram-@yourshayar
Admin:@heyrohangupta
Joined 6 September 2017


Bas unhi likh deta hu.
Follow me on instagram-@yourshayar
Admin:@heyrohangupta
Joined 6 September 2017
14 FEB 2021 AT 20:32

कि गया था मैं उसे आपने दिल का हाल बताने
फिर क्या,
रास्ते मैं आइना मिला औऱ मैं लौट आया फिर उसी रास्ते........

-


24 JUL 2020 AT 18:08

कुछ दिनों से मन बैचैन हो रहा है,
इधर - उधर कि बातों मे मन डोल रहा है..
कुछ समझने से पहले सबकुछ ओझल हो रहा है,
पता नहीं क्यू ये मन बैचैन हो रहा है...
ऐसा नहीं है कुछ कमी है मुझे
पर क्या करू आज कि सोच मे भविष्य मेरा ओझल सा दिख रहा है
पता नहीं क्यू ये मन बैचेन हो रहा
है....
है बहोत कुछ कहने कोई पर है नहीं कोई सुनने वाला, फिर मारने के बाद कहेँगे लोग कमी थी इसको भाया....
पता नहीं क्यू ये मन बैचैन हो रहा
है.....

By-रोहन गुप्ता

-


21 JUN 2020 AT 22:00

उम्र बढ़ रही हैं उसकी पर हौसले आज भी जवान हैं,
वो कोई औऱ नहीं बेटा तुम्हारा बाप हैं.....

-


15 JUN 2020 AT 21:29

कि देखना कही मैं,
इस गुमनामी कि मे दुनिआ तुम्हे देखते हुए
मैं ना कही गुम हो जाऊ,
कि तुम उठो औऱ मैं ना सो जाऊ....

-


22 APR 2020 AT 20:54

लोग कहते,
देखो तुम इतने बुरे भी नहीं थे पहले,
अब कि बात कुछ औऱ ही हैं..

मैंने कहा उन लोगों से कि,
पहले जो इश्क़ नहीं हुआ था
अब हुआ तो क्या हम बुरे हैं...

-


22 APR 2020 AT 20:24

मुझे तुम्हे निचा दिखाने कि कोई जरूरत ना हुई ,
क्यूंकि तुम इतनी गिरी हुई हो कि इसकी जरूरत ही नहीं हुई ...

-


14 APR 2020 AT 14:25

Kuch kehna hai toh keh do yeah insta story baar baar check karna jaruri hai kya...

Tum bhi toh friend request bhejj sakti ho har baar ladke pehle bheje aisa jaruri hai kya...

-


7 APR 2020 AT 14:33

दिया उसीने था
तोह छीन भी लिया ,
अब येह ना कहना कि
साला खुदा ही कम्बख़त था..

-


6 APR 2020 AT 13:11

मुझे ठीक उतना ही वक़्त चाहिए जितना तुझे लगा मानने मे,
वरना मुझे क्या फ़र्क़ पड़ता हैं वक़्त के आने औऱ बीत जाने से....

-


5 APR 2020 AT 3:35

अगर येह दूरियां मजबूरियां समझती,
तोह ये बातें कब के खत्म हो गए होते...

-


Fetching Rohan Gupta Quotes