अक्सर लाखों की भीड़ में भी हमनें खुद को अकेले पाया है।
हम वो हैं जिन्होंने खुद के घाव से पहले दूसरों को मरहम लगाया है।
पर फिर भी बेवफाई का सिला हमारे नसीब में आया हैं।
इसी लिए शायद भगवान ने हमें पत्थर दिल बनाया है ।-
Part time poet /writer
Full time funny
23
आंखों में दर्द ,होटों पर मुस्कान सजा बैठे हो।
क्या किसी और को संवारते ख़ुद को तुडवा बैठे हो ?-
बात करते वक्त मुझे हमेशा शब्दों की कमी पड़ जाती हैं,
लिखता तो हूं पर मेरी कहानी हमेशा अधूरी रेह जाती हैं।
तेरी याद भी कुछ इस तरह मेरे दिल को सताती हैं,
होटों पे हसी और आंखों में नमी साथ दे जाती हैं।
-
तुम तो बोली हुई बात ना समझ पाए,
मेरे आंखों में छुपी मायूसी क्या समझोगे??
तुम तो ख़ुद के जज्बातों से वफा ना कर पाए,
मेरे ईश्क की कदर क्या करोगे??
-
मैं बोल तो दूं, पर कया तुम समझ पाओगे?
तुम अब बस एक याद बन हमको सताओगे।
क्या वापस आकर बाहों में भर प्यार जताओगे?
कितना खुदगर्जा था मैं ये कहानी लोगों को सुनाओगे,
मैं बोल तो दूं, पर कया तुम समझ पाओगे?
-
looking in his brown eyes she saw the glimmer they had,
Behind those ocean of tears that were never shed.
Broken from inside but he still cared ,
Thousand stories in his heart but never shared.
Hiding his pain behind smiles veil,
Glow on face yet soul was pail.
Scares on his body told the battle tale,
The one who never gave up no matter how many times he fail.
And finally she pulled him closer and kissed to love entail.
-
ईस कागज़ पर हमनें हर जज्बात लिखा ,
फिर एक नई कहानी में , हमें साथ लिखा ।-
हसीन नए इन चेहरों में राहत ढूंढ रहे हो ।
प्यार की तलाश हैं या बस एक नई आदत ढूंढ रहे हो??
-
Dissatisfaction is the first step towards satisfaction !!!!
Provided you take an action on same !!!-