पतंग अगर दूर चली जाए।
तो धागा तोड़ना हीं बेहतर होगा,
जितना समेटोगे उतनी उलझन होती जायेगी-
Rocky Mishra
(✍Rocky mishra💫)
194 Followers · 56 Following
https://www.instagram.com/rockymishra8721/
Joined 5 February 2019
8 FEB AT 20:06
9 OCT 2024 AT 20:21
शिकायत करने से खामोश
रहना बेहतर है,
जब इंसान को फ़र्क हीं नहीं
पड़ता तो शिकायत कैसी-
22 AUG 2024 AT 18:14
सुनो वो आधी मेरी थी आधी किसी और की,
वो आधी भी मैने उसे लौटा दिया,
अब वो पूरी किसी और की है!
-
15 AUG 2024 AT 8:16
दे सालामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना जब तक दिल में जान है..!-
13 AUG 2024 AT 19:14
मोहब्बत में भी अब जिस्म के बाजार है,
हम दिल उन्हीं से लगा बैठे थे जिनके आशिक़ हजार है..!😀💔-
11 AUG 2024 AT 22:25
ये हाल-ए-सितम तेरी यादो में क्यों है?
कहना नहीं, सुनना चाहता हूँ, तू मेरी कांटा मैं तेरा गोला मुझे बांहों में बुन लो..!
-
11 AUG 2024 AT 14:46
नशा छोड़ा था जिसे पाने के लिए..
आज वहीं नशा काम आ रहा है,
उसे भुलाने के लिए.!-