Rocky Katnawer✍🏻   (@Rocky_Katnawer_ ✍🏻)
8 Followers · 9 Following

Insta ID : @Rocky_Katnawer_
Joined 13 June 2020


Insta ID : @Rocky_Katnawer_
Joined 13 June 2020
3 JUN 2021 AT 22:48

जिस्पे खुद से ज़्यादा एतबार हो,
ऐसा कोई हमराज़ नहीं होता...

क्योंकि भरोसा अक्सर वोहि तोड़ता हे,
जिसका ज़ेहन में कोई ख़्याल भी नहीं होता !

-


20 MAY 2021 AT 22:07

बनाने वाला भी हैरान था,
की क़ौन हिंदू और क़ौन मुसलमान था...
लाश की गंध ने फिर बताया,
ये मरने वाला तो बस ईक इंसान था...

-


31 MAR 2021 AT 13:09

इस तारीख़ के मायने बरक़रार होते,
इस दिन के लिए सब बेक़रार होते,
आज ग़मों की जगहे आँखों से ख़ुशियाँ छलकतीं,
इस मुबारक घड़ी पे अगर आप साथ होते ।

पापा जी 😞

-


29 MAR 2021 AT 19:48

कौन गुज़रे इन्सान को यहाँ याद रखता हे,
कौन लटकी तवस्वीरों को आके साफ़ करता हे,
रात दो रात बीत जाने की बात हे बस,
कौन बिखरे परिवार की फिर परवाह करता हे।


-


28 MAR 2021 AT 13:50

ऐ आसमाँ पे चमकने वाले तारे,
ये देख बड़ी जल्दी भूल गए तुझे, जो तेरे अपने थे सारे...
कल तूझे आसुओं से रुखसत किया था जिस जिस ने,
वो आज ग़ैरों की महफ़िलों मे हें, जो तेरे घर के थे सारे...!

-


21 MAR 2021 AT 10:20

तुझे मालूम था की अलविदा शब्द से नफ़रत हे मुझको,
और तुमने बिन कहे ही, इसे मुकमल बना दिया ।

-


16 MAR 2021 AT 22:10


ज़ुल्फ़ों की लट खोल दो,
घटाओं का रुख़ मोड़ दो
सब बातें क़िस्मत पे मत छोड़ो,
आँखों से बातें बोल के,
मोहोब्बत ज़िंदगी में घोल दो ..।

-


15 MAR 2021 AT 23:19

सता के मुझको -माफ़ी माँग लेते हो ,
रुला के मुझको -हँसी माँग लेते हो,
दूर जाना चाहूँ भी तो कैसे जाऊँ मैं तुमसे,
बता के अपना मुझको -ख़ुदा से माँग लेते हो ।

-


13 MAR 2021 AT 23:05

दुश्मन से रिशता, हेवानियत तक,
दिलबर से रिश्ता - दीवानगी तक,
मज़्ज़हब से रिशता- जिस्मानियत तक,
दुनिया से रिश्ता- इंसानियत तक,
और माँ से रिश्ता - ख़ुदा की रूहानियत तक ।


-


13 MAR 2021 AT 22:18

तपती धूप में चाँदनी छाओँ का छाता लगा रखा हे,
मेरी माँ ने अन्धेरों में भी, मेरे लिए एक रोशन रास्ता छुपा रखा हे ।

-


Fetching Rocky Katnawer✍🏻 Quotes