Robin Heart   (Robin_heart__)
934 Followers · 609 Following

read more
Joined 7 November 2017


read more
Joined 7 November 2017
29 JUN 2024 AT 8:57

ishq ne mere khuda bna diya unhe
ki
rooh mai rahe Ru-ba-Ru na rahe..

-


15 JUL 2021 AT 21:21

ख़ामोश निगाहों के लिए मैं काजल लाऊंगा ।
तुम्हारे पैरों के लिए एक जोड़ी पायल लाऊंगा ।

हाथों में हाथ रख तुम्हें भीगने का शौक़ है ना ,
अब की बार अपने संग आसमां से बादल लाऊंगा ।

मेरे खातिर तुम कोई श्रृंगार मत करना ,
मैं जो आऊंगा , तेरी सादगी का कायल लाऊंगा ।

डरता हूं तेरी मासूमियत को कोई नज़र ना लगे ,
अपने शहर के बाज़ार से तेरे लिए आंचल लाऊंगा ।

-


9 JUL 2021 AT 21:13

इजहार ए इश्क....

Read full piece in caption

-


7 FEB 2021 AT 9:17

यूं तो गुलाब कई बागों में खिलता है।

पर ये गुलाब देने वाला

किसी किसी को ही मिलता है

-


22 JAN 2021 AT 22:29

पढ़ो तो अल्फ़ाज़ हूँ
समझो तो एहसास हूँ
संजोये तो किताब हूँ
गुनगुनाओ तो साज़ हूँ
बोलो तो बात हूँ
लिखो तो याद हूँ
दर्द-ए-दिल बेहिसाब हूँ
मर्ज़ भी हूँ, दर्द भी हूँ
सैलाब-ए-जज़्बात हूँ

-


13 JAN 2021 AT 11:35

नहीं नहीं,
ये मैं नहीं कर पाऊँगा ।
बस तीन शब्दों में प्यार कैसे जताऊँगा ?

कि, तुम पढ़ लेना ना खामोशियाँ मेरी,
अब हर बात भी क्या बोलके बताऊँगा ?

और कैद नहीं करुँगा तुम्हे नज़रों से पर,
नज़रों में तुम्हारी तस्वीर ज़रूर बनाऊँगा ।।

वो हर एक जीत जो तुम्हे खुशी देगी,
उसकी ख़ातिर तुमसे हँसके हार जाऊँगा ।।

नहीं नहीं, ये मैं नहीं कर पाऊँगा।
बस तीन शब्दों में प्यार कैसे जताऊँगा

-


13 JAN 2021 AT 8:39

गुड़ -मूंगफली से करके मीठे बोल,
शुभ हो लोहड़ी सबकी,
संग ताशे और ढोल

Happy Lohri

-


28 DEC 2020 AT 10:59

जिन्दा दिल इक शाम हो,
उस शाम पे मेरा नाम हो,

होठों पे हो मुस्कान मेरे,
जीवन मेरा इक पैगाम हो ।।

-


26 DEC 2020 AT 9:47

मुस्कुराते है मेरे गम पे लोग

शायरी का हुनर भी क्या हुनर है

-


26 DEC 2020 AT 8:36

अद्धभुत विचारों की छवि हो जाता है

इंसान प्रेम और दर्द में कवि हो जाता है..

-


Fetching Robin Heart Quotes