ishq ne mere khuda bna diya unhe
ki
rooh mai rahe Ru-ba-Ru na rahe..
-
➽ self written quotes💌
➽ mai koi shayar nahi bas
khud... read more
ख़ामोश निगाहों के लिए मैं काजल लाऊंगा ।
तुम्हारे पैरों के लिए एक जोड़ी पायल लाऊंगा ।
हाथों में हाथ रख तुम्हें भीगने का शौक़ है ना ,
अब की बार अपने संग आसमां से बादल लाऊंगा ।
मेरे खातिर तुम कोई श्रृंगार मत करना ,
मैं जो आऊंगा , तेरी सादगी का कायल लाऊंगा ।
डरता हूं तेरी मासूमियत को कोई नज़र ना लगे ,
अपने शहर के बाज़ार से तेरे लिए आंचल लाऊंगा ।-
यूं तो गुलाब कई बागों में खिलता है।
पर ये गुलाब देने वाला
किसी किसी को ही मिलता है-
पढ़ो तो अल्फ़ाज़ हूँ
समझो तो एहसास हूँ
संजोये तो किताब हूँ
गुनगुनाओ तो साज़ हूँ
बोलो तो बात हूँ
लिखो तो याद हूँ
दर्द-ए-दिल बेहिसाब हूँ
मर्ज़ भी हूँ, दर्द भी हूँ
सैलाब-ए-जज़्बात हूँ-
नहीं नहीं,
ये मैं नहीं कर पाऊँगा ।
बस तीन शब्दों में प्यार कैसे जताऊँगा ?
कि, तुम पढ़ लेना ना खामोशियाँ मेरी,
अब हर बात भी क्या बोलके बताऊँगा ?
और कैद नहीं करुँगा तुम्हे नज़रों से पर,
नज़रों में तुम्हारी तस्वीर ज़रूर बनाऊँगा ।।
वो हर एक जीत जो तुम्हे खुशी देगी,
उसकी ख़ातिर तुमसे हँसके हार जाऊँगा ।।
नहीं नहीं, ये मैं नहीं कर पाऊँगा।
बस तीन शब्दों में प्यार कैसे जताऊँगा-
गुड़ -मूंगफली से करके मीठे बोल,
शुभ हो लोहड़ी सबकी,
संग ताशे और ढोल
Happy Lohri-
जिन्दा दिल इक शाम हो,
उस शाम पे मेरा नाम हो,
होठों पे हो मुस्कान मेरे,
जीवन मेरा इक पैगाम हो ।।-
अद्धभुत विचारों की छवि हो जाता है
इंसान प्रेम और दर्द में कवि हो जाता है..-