✍️ᵀᵃʳᵘⁿ ᴮⁱˢʰᵗ   (🎭तरुण बिष्ट)
326 Followers · 309 Following

read more
Joined 28 December 2017


read more
Joined 28 December 2017

आसमाँ तू ही बता फिर तेरे
इन उजालों का ख़रीदार कहाँ होगा
दिया जो चमक गया ज़मीं पर
फिर सितारों का बाज़ार कहाँ होगा

-



हाँ कुछ आदत हो गयी है अब
मैं फिर भी बाज नहीं आता हूँ
राह पत्थर बन के बिछे हैं धोखे
मैं जान कर भी ठोकरें खाता हूँ

-



अब और कितने बाकी दिन



तेरी ज़िंदगी के बन जाने तक

-



मुसाफ़िर मैं अकेला राह पर
बोलो तुम बिन किधर जाऊं
कुछ बिखरने सा लगा हूँ मैं
हाँ तुम कहो तो सँवर जाऊं
जाने किस मोड़ पे खड़ा हूँ
तुम जहाँ कहो गुज़र जाऊं
यूँ तो नज़र में नहीं किसी की
हाँ तुम कहो तो नज़र आऊं
हालात ही बिगड़े हैं मैं नहीं
ज़रा थाम लो तो सुधर जाऊं

-



समझ ना पाया तेरी फ़ितरत क्या थी
जाने इस क़दर हमसे नफ़रत क्या थी
जब इश्क़ नहीं था ना कह दिया होता
यूँ बेवफ़ा हो जाने की ज़रूरत क्या थी

-



मोहब्बत में तुम्हारी कोई सवाल ना रहे
रिश्ते की नज़रों में कोई मलाल ना रहे
इश्क़ ही तो किया है अब है तो है इश्क़
वो इश्क़ क्या जिसमें फिर बवाल ना रहे

-



एक और मौका
एक और धोखा
तू है तो मंजूर है
धोखे पर धोखा

-



कोई काम नामुमकिन नहीं बस
एक ज़रा हौसला चाहिए
फिर तो हमारी उड़ान बता देगी
हमें जो फ़ासला चाहिए
हार लिखी शब्दकोश में जिसके
किसे वो मसला चाहिए
बस सोच का ही तो खेल है सब
उम्मीद भरा फैसला चाहिए

-



दुनिया नहीं समझती ज़िन्दगी
नासमझ यूँ ही मर जाएगी
किसी की निजी संपत्ति थोड़ी है
छोड़ दर अपने घर जाएगी
जब तक लिखी है तभी तक है
गुजरते गुजरते गुज़र जाएगी
गले से लगाए रखना इसे यारों
हाथ छूटे तो ये बिखर जाएगी

-



वक़्त, हालात...और तुम

-


Fetching ✍️ᵀᵃʳᵘⁿ ᴮⁱˢʰᵗ Quotes