There is a great world unknown attracts always but my coward mind
Always says there is no door to exit
And window is made of unbroken glass-
तन उम्रकैद काटकर भी
इसी गलफेह्मी में
आत्मा को छोड़ जाता है कि मुझे
किसी की गुलामी पसंद नहीं-
के इतने सवाल क्यों हैं
जो बीत गई सो बात गई
गुजरे लम्हों के साथ गई
फ़िसलती रेत का दरिया है,
वक्त कुदरत का जरिया है
कर्मो का एक पैमाना है,उम्र तो एक बहाना है
अपने अपने वक्त पे,सबको आना जाना है
इच्छा भी और आशा भी,हाथ लगे निराशा भी
सतरंगी इस जीवन के,सब रंग देखे तन मन के
फिर ऐ दिल तुझे हर बात का
मलाल क्यों है।
इक सवाल है मन में के इतने सवाल क्यों हैं
-
Which can't attach to the tree once it fells down but incarnates itself in a new season untill the roots of tree are capable to move the circle and nature is willing to protect this process
-
his praise in the name of love because he himself is a registered single forever
-
Many wishes are like
that shine in the darkness of fantacy and disappear in the light of reality-
खुदा करे तू हमेशा
मेरी कल्पना ही रहे।
क्योंकि
ताबीर पाते ही ख्वाब
ज़हनी खलल से लगते हैं।।।।।
-