RKT 4u   (© rkt4u)
334 Followers · 218 Following

read more
Joined 30 April 2018


read more
Joined 30 April 2018
20 JUL AT 12:09

तर्क के जगह कोई कुतर्क करें,,,
जब बात चित से न मिलें समाधान,,,

मर मिट जाते हैं हस्तियां
शब्द पे रखना ध्यान ।

-


17 JUL AT 7:57

धरा धाम में पैदा हुआ मैं,,,
शंकर के गुण गाता हूं,,

चलो सखी आज आप से,
बात अनोखा करता हूं ।

समझो या ना समझो तुम,,,
धागा हमारा कब जुड गया ,

प्रेम हो तुम , तुम ही जीवन मेरे,,
ऐलान आज मैं करता हूं। 

-


2 JUN AT 8:43

मैं करूं या तुम करो ,,
गलत तो गलत ही होता हैं,,
गलती समझ जाएं हम अगर,
सही का रस्ता दिखता हैं।

बात बहुत है समझाने को,
लेकिन इछ्छा आछ्छे की करना होगा,
दिन कटेगा रात हटेगी,
धर्म का साथ सबको देना होगा।

-


10 APR AT 4:05

गीता कहती हैं कुछ अच्छी बात,
जन्म से नहीं होता कोई उच्च जात,

प्रणेता भगवान सत्य सनातन है,
प्राणी का कर्म सब से महान हैं।

-


8 APR AT 10:48

आओ सखि जो कहना‌ हैं तुमसे,
कन कन सारा भारत भी सून लेगा,

चरा चर गूंज उठेंगी धरती अम्बर,
थर थर हर मानव दिल भी सुन लेगा

।। ॐ ।।

-


7 APR AT 11:38

स्मरण करता हूं मेरे भोला के प्यारे,
सकल भुवन के तुम पालन हारे,

स्विकार करो नमन हैं कोदंण्ढ धारी,
तुम हो पिता माता देवी सिता के प्यारे ।

।। जय श्री राम ।।

-


6 APR AT 11:18

अर्थ के अर्थात समझिए,
और भाव के भावार्थ को,

जीवन के उद्देश्य पहचानिए,
जैसे शब्द के शब्दार्थ को ।

-


6 APR AT 10:59

अर्थ के अर्थात समझिए,
भाव के भावार्थ को,

जीवन के उद्देश्य पहचानिए,
जैसे शब्द के शब्दार्थ को ।

-


5 APR AT 19:41

याद करुं या तुमसे इबादत ,
तुम ही तो मेरे परीपूरक हो ;

तुम न‌ हो तो ये कैसा जीवन ,
हर धड़कन की तुम अनुवादक हो।

-


5 APR AT 19:33

Paid Content

-


Fetching RKT 4u Quotes