tere shahar ka mijaaj badala hai,
par too to vahee he na...-
ताबिश में बन्धे हर जर्रे से वफा की थी,
हाँ जर्रे जर्रे से वफा की थी।
तू भूल गया वफा को वफा से ताबिश करना,
खैर चल कोई बात नही,
वैसे कहाँ है आज कल ठिकाना तेरा।-
aaj kal bada udas
rahata he vo...😔
sayad kisi ko khushiyan
baat kar aaya he...💜
-
वो आज मुस्कुरा रहा हैं,
अपना इरादा बता रहा हैं।
चाहता है मै भी हँस दू,
वो मुझे अब हंसना सिखा रहा हैं।
-
जहर को जहर नही कहोगे तो क्या कहोगे,
अपनो को खोकर भी पॉजिटिव रहोगे तो क्या रहोगे।
इश्क-मोहोब्बत-दर्द-दवा-दारु सब बाद की बाते है, बाद में करेंगे।
चिता मे खाक होकर खाख करेंगे।
बादशाह तेरे जुम्लो ने कितनो की जान ले ली,
तेरे जुल्मो का हिसाब हम आज करेंगे।
-
हालातों से लड़कर,
हालात सुधार लिये जायेंगे।
सब्र भर रखिये,
अभी तक तो हम लड़े ही ना थे,
अब जो लड़ लिये है,
तो मंजिल तक जायेंगे।
-
कभी किसी दौर पर मिले,
तो पूछ लिया जायेगा,
झूठ, फरेब, धोखे से क्या मिला।
क्या कमी रह गई थी,
जो तुने इस कदर तोड़ दिया मुझे,
मेरे माँ-बाप ने बड़े मिन्नतो से पाया था,
मुझे।💔-
आशिको का आश्रम हो गया हूँ,
जरुरत पर ठहर जाते हैं,
फिर अपने रास्ते लौट जाते हैं 😔-