खुद को खुद से मिला रहे हैं,
अंधेरों में खुद को संभाल रहे हैं /
अब नहीं है फ़िक्र किसी का हमें,
हम अपने रस्ते पर जा रहे हैं/
-
Black lover
My life my rules
Sayeri ohi jo dil ko chhu jaye aur mahbat ohi jo har... read more
खुद को खुद से हरा दिया,
डरते थे कभी जीन कठिनाइयों से।
उनको हमने आज हरा दिया ,
कामयाबी की ओर एक और कदम बढ़ा दिया ।-
तुम्हें मेरी उदासियां क्यों नजर आएंगी,
हम मर जाएगे तब सायद तुम्हें हमारी याद आएगी।-
तेरे प्यार की
हम अकेला जीना सिख लिए हैं
अब जरुरत नहीं हमे तेरे साथ की
तू ज़ी अपनी जिंदगी मरे बीना
अब मुझें जरूरत नहीं तेरे नाम की-
बुद्धि से बड़ा ज्ञान ना कोई।
ऐसे ही कृपा बनाए रखना माँ,
क्यो की तुझसे बरा महान न कोई।
Happy Saraswati puja
— % &-
इस दर्द कैसे अपनाऐ गे,
ओ भूल गई अगर मुझे तो हम कैसे जी पाये गे।— % &-
की तुमे मुझसे प्यार नही।
हम तुमारे पहले प्यार है,
क्या तुमे यभी याद नही।-
उसकी यादो मै आशू बहुत बह गए,
फिर भी वह नही आया,
जिसके लिए मेने हर रात है रोया,
वह किसी और के बाहो मै है सोया।
-
वही राते है वही दिन है,
वही हम है वही हमारा दिल है।
बस फर्क इतना है कि तुम नहीं हो,
ना मेरे आशु पोछने के लिऐ।
ना मुझे गले लगाने के लिए,
तुम क्यों नहीं हो मुझे संभालने के लिए।-
किस किस को हसाए किस किस को मनाए,
यहां सब अपने है मेरे किन किन को बताया।
-