15 JAN 2022 AT 23:03

अगर तुम इन दूरियों से खुश हो
तो में तुम्हारी खुशी के बीच कभी नही आऊँगा

-


14 JAN 2022 AT 23:21

जिंदगी एक बार मिलती है ।।
बार बार नहीं,
"गलत"
मौत एक बार मिलती है ।।
जिंदगी तो हर रोज मिलती है ।।

-


13 JAN 2022 AT 23:55

चलों एक फैसला करते है ।।
तुम दूर रहना ये वादा करते है ।।

जब याद मेरी आए.......
तो आ जाना.......
जब मतलब निकल जाए......
तो चली जाना.......

कुछ बातें तुम अपनी कहना.......
मैं कुछ कहूँ तो बातें घुमा देना.......

हर बार की तरह फिर से आ जाना ।।
तोड़ कर दिल मेरा फिर से चली जाना ।।

हम भी तुम्हारे दिल भी तुम्हारा.......
बस दिल में रहो ये अहसान तुम्हारा.......

दूर रहो ये फैसला तुम्हारा..........💔
तुम हमेशा दिल में रहो..........❤
ये वादा हमारा.......🤞🥀❤💯

-


8 JAN 2022 AT 23:10

लाखों की चाहत होतीं ।।
तो सालों का इंतज़ार ना होता ।।
तुम आज भी तन्हां ना होतीं ।।
I love you 💔
अगर ये word मजाक ना होता ।।

-


8 JAN 2022 AT 22:54

सबको जीत लिया ।।
बस तुम्हें नही जीत पाया ।।

-


8 JAN 2022 AT 21:12

I love you ❤
Just joking 💔

-


7 JAN 2022 AT 21:44

जिन्हें कीचड़ पसन्द हों
वो गंगा में कैसे रह सकते हैं ।।
Fact 💯

-


7 JAN 2022 AT 10:49

माँ सोचती है, बेटा आज भूखा ना रहे,
पिता सोचता है, बेटा कल भूखा ना रहे,
यही दो रिश्तें है, जिनका दर्जा भगवान से भी ऊपर है ।।

-


4 JAN 2022 AT 23:35

जितना हो सका उससे ज्यादा प्यार किया ।।
बातें बंद हुई तो इंतज़ार किया ।।
की उसके आत्म सम्मान की कदर,
उसकी इज़्ज़त को कभी सरेआम नहीं किया ।।
देखों प्यार का तो पता नहीं,मिलेगा या नहीं ।।
पर इस बात कि खुशी है,
कि मैंने कभी उसे परेशान नहीं किया ।।

-


4 JAN 2022 AT 23:27

मैं तुमसे जितना नहीं चाहता
बस तुम्हे जितना चाहता हूँ 🌹❤

-


Fetching Rk Shah Quotes