इतना आसान नहीं है कलम उठाना
जुबां खामोश कर ज़ख्मों को दोहराना पड़ता हैं
-
Youtube 👉 @Rk Khrera
Instagram 👉 @rkcre_ation7
गलती हुई होती तुमसे तो वापस भी लौट आते मगर तुम तो सोच समझकर बाजी खेल गये
-
लिखने बैठ गये जिस दिन खुद पर बीते किस्से
यकीन कर खुद से नफरत होगी तूझे-
मोहब्बत जब अपने काम से होती है
उस वक्त मेहनत और पैसो की बात नहीं होती है
Insta_ _ @rkcre_ation7
-
ना दिखे तेरी महफिल में तो गलत मत समझना
कुछ किस्से अधूरे छोड़ जा रहा हूं
वक्त मिले तो जरा फुर्सत में कभी इन्हें भी पड़ना-
कोशिश तो बहोत की हमने जज्बात बयां करने की
अक्सर दोस्ती का जिक्र कर वो हमें खामोश कर दिया करते हैं-
फर्क बस इतना था
उनकी और हमारी मोहब्बत में
हम दिल लगा बैठे थे
और जनाब
वो दिल बहला बैठे थे-
हसरत ए मोहब्बत हमें भी बहोत थी
बाहों से ज्यादा वो आंखे खोल गये
@rkcrea_ation7-