ह्रदय में......विरह की अग्नि ज्वलनशील रहती है,
जब-जब प्रेमी मिलता है,बिछड़ने का डर साथ लेकर
आता है।।-
आपको अग़र कुछ पसन्द आये मेरी लिखावट तो फॉल... read more
हाँ ठीक हूँ मैं.... बस थोड़ा तनाव रहता है,
फिक्र में पूरा दिन कब गुजर जाता है
पता नही चलता
कभी-कभी नींद नही आती जिंदगी के बारे में
सोचकर,
तो कभी थोड़े से बीमार रहते है
थोडी सी चिंता रहती है कैरियर के बारे में
घरवालों के तानों के बारे में
थोड़ा डरते हैं कि प्यार का दामन छूट ना जाए
बाकी ठीक हूँ मैं.......
बस तुम अपना ख़्याल रखना और
जब भी जरूरत हो तब मुझे याद करना ।।
— % &-
मैं नही कहता कि.. कोई मुझसे प्यार भी करे,
हाँ बस......बेकरार जरूर हुआ ।।
— % &-
एक तरफा मोहब्ब्त की राह पर
चलने वाले को मेरा सलाम,
लुटा कर सारी मोहब्बत,तन्हाई को
पाने वालो को मेरा सलाम,
एक तरफा ही महबूब पर सारी खुशियाँ लुटा
खुद कंगाल होने वाले को मेरा सलाम।।
😛😅❤️🥀— % &-
हमने बेवजह ,बेहिसाब मोहब्बत लुटाई हर किसी पर
जब बात हमारी आई तो हमे तन्हाई मिली ।
— % &-
कपड़े उतारना ही नही,
अपनी प्रेमिका को कपड़े पहनना भी आना चाहिए ।
❤️❣️🥀 — % &-
कोई तुमसे जब बेवजह प्रेम करे
तो तुम उसके हो जाओ
वजह ढूंढ कर प्रेम करने वाले
जालसाज होते है।।
❤️🥀❣️-
जो बीत गया, उस अतीत को जाने भी दो,
देखो तो जरा....हमारे कृष्णा ने तुम्हारे लिये
कोई बेहतरीन शख़्स भेजा है ।।
❤️🥀-
सही ,गलत कुछ नही होता,
बस लोग अपनी सुविधानुसार सही-गलत की
परिभाषा रचते है ।।
-