rk ke alfaaz   (Rk के अल्फ़ाज़)
234 Followers · 373 Following

read more
Joined 8 February 2019


read more
Joined 8 February 2019
11 JAN 2023 AT 13:24

ह्रदय में......विरह की अग्नि ज्वलनशील रहती है,

जब-जब प्रेमी मिलता है,बिछड़ने का डर साथ लेकर
आता है।।

-


1 FEB 2022 AT 17:21


बेटा अब बड़ा हो गया है,
दर्द जो छुपाने लगा है।।
😊❤️— % &

-


31 JAN 2022 AT 12:22

हाँ ठीक हूँ मैं.... बस थोड़ा तनाव रहता है,
फिक्र में पूरा दिन कब गुजर जाता है
पता नही चलता
कभी-कभी नींद नही आती जिंदगी के बारे में
सोचकर,
तो कभी थोड़े से बीमार रहते है
थोडी सी चिंता रहती है कैरियर के बारे में
घरवालों के तानों के बारे में
थोड़ा डरते हैं कि प्यार का दामन छूट ना जाए
बाकी ठीक हूँ मैं.......

बस तुम अपना ख़्याल रखना और
जब भी जरूरत हो तब मुझे याद करना ।।
— % &

-


31 JAN 2022 AT 12:12

मैं नही कहता कि.. कोई मुझसे प्यार भी करे,

हाँ बस......बेकरार जरूर हुआ ।।
— % &

-


31 JAN 2022 AT 12:04

एक तरफा मोहब्ब्त की राह पर
चलने वाले को मेरा सलाम,

लुटा कर सारी मोहब्बत,तन्हाई को
पाने वालो को मेरा सलाम,

एक तरफा ही महबूब पर सारी खुशियाँ लुटा
खुद कंगाल होने वाले को मेरा सलाम।।
😛😅❤️🥀— % &

-


31 JAN 2022 AT 11:54

हमने बेवजह ,बेहिसाब मोहब्बत लुटाई हर किसी पर
जब बात हमारी आई तो हमे तन्हाई मिली ।
— % &

-


30 JAN 2022 AT 16:46

कपड़े उतारना ही नही,
अपनी प्रेमिका को कपड़े पहनना भी आना चाहिए ।
❤️❣️🥀 — % &

-


29 JAN 2022 AT 10:43

कोई तुमसे जब बेवजह प्रेम करे
तो तुम उसके हो जाओ

वजह ढूंढ कर प्रेम करने वाले
जालसाज होते है।।
❤️🥀❣️

-


29 JAN 2022 AT 10:40

जो बीत गया, उस अतीत को जाने भी दो,

देखो तो जरा....हमारे कृष्णा ने तुम्हारे लिये
कोई बेहतरीन शख़्स भेजा है ।।
❤️🥀

-


28 JAN 2022 AT 12:06

सही ,गलत कुछ नही होता,
बस लोग अपनी सुविधानुसार सही-गलत की
परिभाषा रचते है ।।


-


Fetching rk ke alfaaz Quotes