दान धर्म कैसे शुरू करें
पहले अपने गरीब भाई-बहनों
और परिवार के साथ,
फिर अपने गरीब रिश्तेदारों के साथ,
फिर अपने गरीब नौकरों के साथ,
फिर अपने पड़ोसियों के साथ,
फिर अपने समुदाय के साथ,
फिर अपने शहर के साथ,
फिर अपने देश के साथ,
फिर विदेश में।
यदि आप अपने गरीब भाई-बहनों
और अपने नौकरों का भला नहीं कर सकते,
तो दुनिया भर में दान देना व्यर्थ है।-
KOUNSA AAP SABB PADHNE WALE HO
MAI SIRF APNI KHUSHI KE LIYE LIKHTA HOON
KOYI GIR... read more
How to Start Charity
First with your poor brothers sisters and family,
Then with your poor relatives,
Then with your poor servants,
Then with your neighbours,
Then with your community,
Then with your city,
Then with your country,
Then abroad.
If you cannot do good to your poor brothers sisters and your servants,
Then giving charity all over the world is useless.-
आज भी
तेरी ही सब बातें याद करते हैं
जब भी किसी अपने से
अब हम बात करते हैं-
आज तो सिर्फ़ तुम्हें हम याद करेंगे
थोड़ा सा दिल का भी हम काम करेंगे
और
कल बाकी सब काम करेंगे-
कुछ कमी तो थी
सच्चे प्यार में
जो बेवजह की बातों में
इतने दूर हों गए-
उसकी सादगी से ही
हमने रिश्ता जोड़ा है
जिंदगी में
थोड़ा सा सुकून चाहिए
पैसा तो हर कोई कमाता हैं-
अब हम झूठे लोगों के साथ
जीना नहीं चाहते
सच्चे लोगों के साथ
अब बस मरना चाहते हैं-
कुछ पुराने ज़ख्म
भुलाने के लिए
नए ज़ख्म देने वालों से
दोस्ती या दुश्मनी
करना चाहते हैं-