"महोदय जी",🙏🙏
"मृत्यु के बहुत सारे रास्ते हैं,
लेकिन जन्म के लिए,
केवल 🙏"मां"!!❤️🙏-
मेरी जान👩✈️
तुम तो रूह में,शामिल हो!
फक्त नस-नस में नहीं!
तुम ही तो मेरी संगम हो,
जो मेरी दस-तरस में नही!
हल यही है,कि भूल जाऊं,
तुम्हें बस? एक यही बात
मेरे बस में नहीं!!🙏✍️-
हरी डाल पर मैना बैठी,
हमने समझा तोता हैं !
जब याद तुम्हारी आती है,
दिल चुपके चुपके रोता हैं !
😅👩🙋♂️🌷😰😑🙏
मैं परेशान हूं ,क्यों मेरी
परेशानी नहीं जाती ,
जवानी बीत गई!
हांय कमबख्त
नादानी क्यों नहीं जाती!!
-
ऐ खुदा किसी को
ऐसे हालात में,😑
मत डालना जहां
उसे जिंदगी से 😰
बेहतर मौत लगें !!-
मेरी जान۔۔۔👩
नजर- नजर,की,
बात थी, कोई ,
इशारा भी नहीं...!
जान भी ले गई,
वो और जान से..
मुझे मारा भी नहीं!!-
महोदय जी 🙏🌷🙏
मुझ में हजार खामियां हैं
माफ कीजिए!🙏
पर एक बार जरूर अपने
आईने को भी तो,🎼
साफ कीजिए !!✍-
मेरी जान 🙏🤔
अधूरे आदमी से हम
अधूरी बात करते हैं,
मुसाफिर है !सफर,
चालाकीयों के साथ,
करते हैं वो मेरे दोस्त है!
लेकिन मेरे दुश्मन से,
बत्तर हैं बुराई मेरे पीछे,
जो मेरी दिन-रात करते हैं!!-
रंग रूप से नहीं,
किरदार से जाने,
जाएंगे,हम आम से
दिखने वाले लोग हैं!
साहब,,,!✍🙏
किसी खास को
पसंद आएंगे!!🙏-
मेरी जान🙏👩
ब्रह्मांड का केवल,
एक कोना है,जिसे
केवल तुम ही सुधर
सकती हो वह है,✍
तुम्हारा चंचल मन !!-