इश्क करने निकले थे
देखो हम कहां आ गए
जिम्मेदारियां ने पीछे से हाथ खींचा
कमाने हम शहर आ गए-
कोई कामयाब हो गया , कोई संघर्ष कर रहा है
YouTube Link 👇👇
Hi
Kaise Ho Sab ..?
Bahut Din Ho Gye
Yaha Par Koi Post nhi Kiya Hu...
Aap Log Abhi Active Ho Na..??
Aap Logo Kya Mujhe Aur Post Karna Chahiye....???????-
कभी कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना
अब हम साथ नहीं रहते
कभी-कभी किसी मोड़ पर नजरें मिल जाती है
मगर अब बातें नहीं करते
हा प्यार करते थे कभी
मगर अब प्यार नहीं करते-
मैंने उनको कभी रोने नहीं दिया
उनके चेहरे की मुस्कुराहट को कभी कम होने नहीं दिया
गम उनका सब अपने सीने में दबा लिया
लड़खड़ाया जब कदम अपना जिंदगी के मोड़ पर
मेरा घर छोड़ उन्होंने नया घर बसा लिया-
Kya Aap Ne Meri New Poetry Videos Dekh Li Hai ..?
Agr Nhi Dekhi Hai To Pls Jldi se Dekhiye Link Bio Mila Jayega.. Aur Ha Apna Feedback Dena Mat Bhuliya
Thank You ❤️-
हां नाराज हो जाता हूं मैं तुमसे कभी कभी
मगर दिल से नाराज नहीं हुआ कभी
जिस दिन दिल से नाराज हुआ
तो शायद धड़कनें रुक जाएंगे मेरी-
आज मोहब्बत की आड़ में जिस्म का व्यापार है
जहां देखो वहां फरेब का बाजार है
खुद मोहब्बत को बदनाम करते हैं
फिर कहते हैं मोहब्बत बेकार है-
घर से निकले थे सफर के लिए
रास्ते में वो मिल गए
सफर वही खत्म हो गया
जब वह मिल गए-