RJ Saurabh Sahu   (©©"RJ SAURABH SAHU"✍️✍️)
6 Followers · 11 Following

Teacher
Joined 10 May 2020


Teacher
Joined 10 May 2020
9 JUN 2020 AT 13:05

नशा तो उसके हुस्न-ए-शबाब का है,
मुफ्त में शराब को बदनाम कर बैठे हैं।
भुलाने गए थे हम उसकी याद को जिस मयखाने में,
वह वहां भी शबाब का इंतजाम कर बैठे हैं।।

-


3 JUN 2020 AT 11:44

काग़ज़ पर चलती है दस्तक तेरी,
हाथ लिखने को आरज़ू क्या।
बिन मांगे मिली है मोहब्बत तेरी,
करूं भी तो तुझसे गुफ्तगू क्या।।

-


27 MAY 2020 AT 22:29

आएं हैं तो काटेंगे एक रात तुम्हारी बस्ती में,
चाहोगे तो कर लेंगे दो बात तुम्हारी बस्ती में ।
दिल के सूने आंगन में एक घटा जो तुम बन जाओगी,
तो कर देंगे मोहब्बत की बरसात तुम्हारी बस्ती में।।

-


26 MAY 2020 AT 17:11

चलो अब छोड़ देता हूं तुमसे उम्मीद मोहब्बत की,
पर ये नाराजगी तुम कब तक चलाओगी।
अगर मुझे कुछ हो गया तो,
क्या तुम मेरी मिट्टी में मुझसे मिलने आओगी।।

-


24 MAY 2020 AT 20:43

उसके चेहरे पर तो ईंद के चांद से भी ज्यादा नूर है,
मेरे दिल की उसके आगे तो बस जी हुजूर है।
हमने बिताएं तो हैं तुम्हारे साथ मोहब्बत के बहुत पल,
पर वह ईद की रात वाला किस्सा तो सारे जग में महसूर है ।।

-


23 MAY 2020 AT 22:39

आसमां को देखो तो तारे दिखाई देते हैं,
जमीन में देखो तो सितारे दिखाई देते हैं।
एक बेवफा के प्यार में इतने हुए पागल,
कि सभी हंसते हुए चेहरे रोते दिखाई देते हैं।।

-


16 MAY 2020 AT 22:06

मत घूर मुझे ए गालिब इस ज़माने में,
सारी उम्र निकल जाएगी मुझे समझ पाने में ।
तू क्या कमबख्त मेरी औकात दिखाएगा,
हम आज भी सरदार है,तेरे ही ठिकाने में ।।

-


15 MAY 2020 AT 23:09

,वो हमसे दूर था,
करते थे वफ़ा कितनी उससे ।
पर कह न सके उससे जाकर,
ये दिल भी कितना मजबूर था ।।

-


15 MAY 2020 AT 22:28

याद करोगे तो दिन से रात हो जाएगी,
आईने में देखिए खुद को हमसे बात हो जाएगी ।
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आंखें बन्द करिए मुलाकात हो जाएगी ।।

-


14 MAY 2020 AT 17:05

दिल जीत ले वो जिगर रखते हैं,
घायल कर दे वो नज़र रखते हैं ।
वादा किया है किसी से हमेशा मुस्कुराने का,
वरना हम भी आंखों में समंदर रखते हैं ।।

-


Fetching RJ Saurabh Sahu Quotes