क्युं खो सा जाता हु
पहली बार की तरह हर वार में
तेरी याद मैं
तु कियुं नहीं जातीं मेरे जहन से
तेरी हंसी कियुं नहीं जातीं
मेरे कानों से दूर कभी
क्युं तु हर वक़्त मेरे
आस पास रहतीं है↑-
Rj Rajput
(Raghav rajput)
443 Followers · 4 Following
Joined 31 August 2018
26 JUL 2021 AT 21:24
29 SEP 2020 AT 17:28
ना जाने कियू
खुद को ही ढुढता
हु अपने ही शब्दोंं में मैं
फिर पिरो कियुं
तुझको देता हूँ मैं
-
28 SEP 2020 AT 19:56
खुशी बहुत थीं
तेरे मिल जाने की
पर डर उससे कई
अधिक था तेरे
खो जाने का...-
28 SEP 2020 AT 16:43
शारदा विहार की भी कया
जिंदगी थीं स्कूल को
विद्यालय कहना शिखा देते हैं
सुबह को प्रातः और तो और
शाम को सांध्य
कहना शिखा देते हैं
खाने को भोजन और
नाश्ते को अल्पाहार
कहना शिखा देते हैं
..................-
25 SEP 2020 AT 7:56
बहुत कुछ सिखा जाता है
हमको.....
ढलते सुरज की तरह दुख
ओर चढते सुरज की तरह सुख
शिखा जाता है
हमको.....-
19 SEP 2020 AT 8:36
तेरी आँखें है तारें सी
तेरा मुखड़ा है चाद सा
तु दिखती है हिरण सी
पर तु है शेर सी
-
23 JUN 2020 AT 9:52
फ़र्क नहीं पड़ता
तुम क्या सोंचते
हो मेरे बारे में ।
तुम पूछो मे
खुद ही बता दूँगा
-