Mohabbat ya to hoti hai ya nahi hoti
Kisi ek se hoti hai har kisi se nahi hoti-
Parayi ho jati hai ladkiyan shadi ke baad,
Apne maa baap se jyada dahej me mile mummy, papa acche lagne lagte hai..-
और फिर हुआ यूं कि हम अपने शहर में बदनाम हुए तमाशबीन बने रहे,
और कोई और शहर वाला उसे अपने घर ले गया..-
ओर फिर हुआ यूं की वो भी हमसे बिछड़ गया
जिसने कसमे खायीं थी ता-उम्र साथ निभाने की..-
उम्मीद ना कर इस दुनियां में हुमदर्दी की,
बड़े प्यार से दर्द देते है यहां चाहने वाले..-
दो चार तस्वीरें बचा कर साथ रख लेनी चाहिए,
आज कल लोग छोड़ जाते है
तस्वीरे साथ रह जाती है..-
मुझे कितना वक्त लग गया यह बात समझने में,
कि हम दोनों एक हो ही नहीं सकते थे हमारे बीच पूरी दुनिया आती है
और कितनी झूठी बात कही थी किसी ने,
सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात मिलती है-
अपने गुज़रे वक्त से नफरत है मुझे,
अपनी कुछ फैसलो पे शर्मिंदा हूं मैं..-
अब बस सुनता रहता हूं लोगो की बातें,
मानो बिगड़ा हुआ शख्स हु मैं
काम आने पर याद करते हैं लोग,
वरना आवारा शख्स हूं मैं
अपनो से थी अपनेपन की उम्मीद,
उनकी नज़रो में भी बिगड़ा हुआ शख्स हूं मैं..-