With a voice that carries the weight of the hour,
And in the hush where echoes lose their power,
Draw nearer, sweet soul, let your presence bloom,
For deep in your being, my heart finds its room.
-
Script Writer, RJ
Podcaster, Passionate Designer.
Hobby- Art, painting, sin... read more
फिर उसी भीड़ से कहा एक ने,
फोटो भेजना फ्रेम के लिए,
काँपती नज़रे ऊपर कर देखा मैंने,
सीने में अनगिनत दर्द लिए,
ये क्या सुन लिया मेरे हृदय ने,
कैसे भेजू वो चित्र पिता की,
सबने कहा था नहीं बदलेगी,
कृष्ण की बातें लिखी गीता की,
जन्म से पहले मृत्यु तय की,
जीता वही ना जिसने भय की ।।
-
मैं ख़ुद को सुलझा रहा,
वो अपने में मगन है,
मैं समझ नहीं पा रहा,
क्या ये भी कोई अन बन है?-
Couldn’t scream
My eyes has seen a scene,
Where you were in coffin
I kept breathing which I didn’t even mean,
Life I am living without being keen
Tears kept rolling till my chin,
Dad you were always there in my thick & thin……
Mohini-
लिए इंक से भरी सियाही,
वो सिमटी और मेरे पास आई,
मौन रह मेरे धड़कन को समझ पायी,
अपनी बिंदी उसने फिर सजाई,
ख़ुद शर्मा कर मंद मुस्काई,
उसकी मोहब्बत हूँ मैं,
और वो मेरी ज़िंदगी की कमाई ।।
-मोहिनी-
हमारे इश्क़ को बेगारी
और वक़्त को बेरोजगारी ना समझना
ये मोहबब्त है जो
रोज़ बात कर लिया करते हैं तुमसे
वरना खुद से बात किए तो हमें
एक अरसा हो गया।
-
लिख रहे हैं मिटा रहे हैं
भुला रहे है अपना रहे हैं।
तुम हो एक ऐसी मंजर
जिसमें हम फस कर खुद को बचा रहे हैं।।
-
होने से पहले किसी कि सुहागन
तुम आना मेरे आंगन।।
सोच जो रखा है मैंने अपने मन
खो नही सकता तुम ऐसी हो मेरी धन।
-
Lacking in time,
I know I'm lying
not being shy
I don't wanna try
later I cry
on the future I DIY
-