तेरी बातों पे ऐतबार को
क्या क्या जतन किया हमने
सौ झूठ कहा खुद से
खुद को जिंदा दफन किया हमने....-
RJ AryaMeeta...✍️
382 Followers · 8 Following
Joined 13 June 2020
3 AUG AT 0:36
29 JUL AT 21:13
जाने क्यूं दरिया में समंदर ढूँढती हूँ
बंजर में हरियाली का मंज़र ढूँढती हूँ...-
18 JUL AT 14:59
गैर यकीनी की दीवार उठी है दोनों के दरम्यान
फासलों के डर से दोनों जुदा जुदा से हैं
नामाकुल सी हो गई है ज़िन्दगी फिर भी
बिना बात के दोनों खफा खफा से हैं....-
10 JUL AT 8:58
जाने किसका दर्द है जो
आसमां से बरस रहा है
लोग कह रहे है
बारिश हो रही है .....-
2 JUN AT 16:30
वो जिंदगी ही क्या जिसमें उलझाने ना हो
गर ज़िद हो मुस्कुराने की ,वजह मिल जाया करती हैं-
24 JAN AT 19:42
ये आँखें बुनती हैं कुछ ख्वाब
उलझ जाती है जिन्दगी उस बुनाई में
मगर उन अनसुलझे धागों में
बँधे रहना चाहता है दिल खुद ही
उस कैद में परेशानी भी है और सुकून भी...-
24 JAN AT 19:17
ये शक ओ शुबह
ये रोना, रुठना
ये सूनापन,
ये खालीपन
फैला हुआ वीरानापन
अजब गज़ब के अहसास
प्यार है या दीवानापन....-