अब तलक कितने ही तूफान संभाले हमनें,
कर दिया अब खुद को...उस रब के हवाले हमने|
जो प्यासे थे मेरे खून के वो उम्रभर साथ रहे,
हाँ आस्तीनों के कई सांप भी पाले हमने|
उसकी भूख मेरी भूख से बहुत ज्यादा थी,
उसे सौंप दिए अपने मुंह के निवाले हमने|
वो मुझे बख्श दे या छीन ले सांसे मेरी,
ये सांसों के धागे बहुत देर सम्भाले हमने|
यकीनन गुनहगार हूँ...कुबूल है लेकिन,
डूबती कश्ती से कुछ लोग भी निकाले हमने|
—RIYU🦋🦋
-
...तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं...
तुम्हें पूरी जिंदगी खुश देखना मेरा सफर है|-
सच्चे दिल के साथ निभाए उसे पागल समझा जाता है,
दंगा, वाद-विवाद को ही समस्या का हल समझा जाता है|
कड़वी हकीकत कहने में जरा भी देर नहीं करती हूँ मैं,
दुख है कि मेरी बातों को आज नहीं कल समझा जाता है|
पर पीड़ा देख आंखों से बहते गंगाजल जैसे पावन आंसू,
निर्मम लोगों द्वारा आंसू को भी सादा जल समझा जाता है|
बदलने वाले तो अक्सर बदल ही जाया करते हैं जमाने में,
ईमान और सच्चाई को भी अब केवल छल समझा जाता है|
अदब से झुका वही करता जिसमें होते संस्कार सभी अच्छे,
अफसोस जमाने में ऐसे लोगों को निर्बल समझा जाता है|
—RIYU🦋🦋
-
जब भी तुमसे मिला करेंगे,
प्यार की रब से दुआ करेंगे|
तेरा दामन रहे चमकता,
दीपक बनकर हम जला करेंगे|
हौसला जब तक है जज्बों में,
ख्वाब हृदय में पला करेंगे|
गैरों को तो खूब ठगा है,
अब खुद को भी छला करेंगे|
"रिया" नहीं फुरसत मरने की,
किसी से फिर क्या गिला करेंगे|
-
Badla Badla Sa Hai Mijaaz
Kya Baat Ho Gyi...
Shikayat Humse Hai Ya
kisi Or Se Mulakat Ho Gyi...
-
Chehre ajnabi ho jaye....
To koyi baat nhi,
Pr ravaiye ajnabi ho jaye....
To badi takleef dete hain.-
सोचते हो कैसे कि रिश्ता निभाया जाएगा,
जब झूठ की दीवार से सच छुपाया जाएगा|
हम भी कहाँ सदियों तलक याद रहने वाले हैं,
वक्त वो भी आएगा जब हमको भुलाया जाएगा|
-
आंखों में आंसू लेके, होठों से मुस्कुराए,
हम जैसे जी रहे हैं, कोई जी के तो दिखाए....-
मैं लब हूँ, मेरी बात तुम हो........
मैं तब हूँ, जब मेरे साथ तुम हो........-