💖🅿️riyåñsha🔮 Vêrmå💖   (प्रियांशा वर्मा)
453 Followers · 395 Following

read more
Joined 31 May 2020


read more
Joined 31 May 2020

बदलते वक्त के साथ मैंने सिखा आँख बन्द करके जिस पर भी भरोसा किया उसने ही सबसे ज्यादा दुःख दिया।

-



किसी के आस्था का मजाक न बनाये, आस्था वह विश्वास है जो सब कुछ अच्छा करने की ताकत रखता है |
भगवान आपके लिए बटे होंगे लेकिन भगवान के लिए हम सब एक समान हैं ,वह जाति, अमीरी- गरीबी या आपका रुतबा नहीं देखता बस वह आपकी आस्था देखते हैं | वह सबकी पूजा का सम्मान करते हैं |
शुभरात्रि 🙏🙏🙏🚩🚩🚩🔱🔱🔱 जय महाकाल

-




नफरत में ही हम किसी को खटके
यह जरूरी नहीं है ,
थोड़ी सी आपकी तारीफ भी
किसी के दिल में खटकने के लिए काफी है ।

-



और उन्हें पूरा जरूर करो।

-



हो गए हैं हम उनकी यादों से

-



या तो बन जाते हैं या तो बिगड़ ही जाते हैं

-



जिससे बिछड़ने का गम कुछ बांट सके।

-



हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा 🙏🏽🙏🏽

-



की मुरली की धुन बड़ी प्यारी

-



सी बात है
सच छुपाए नहीं छुपता।

-


Fetching 💖🅿️riyåñsha🔮 Vêrmå💖 Quotes