Simultaneous Smile and Tears in Parents Face
-
🎀Main aur meri tanhaai Aksar ye ... read more
साहिल है वो मंजिल का, उन्हें बीच मे ठहरना
नहीं आता.
सिर पे शिव का आशीष लिए 'शिवाशीष' जो है कहलाता..
-
भीड़ मयस्सर है जिसे हर मोड़ पर...
फिर क्यूं अपने सफ़र में वो तन्हा चलता है।
फूलों - सी खिली सुबह है जब...
फिर क्यूं शाम उदाशियों में ढलता है।।-
खून के रिश्ते बस ABO में ही मिलते है.
पर दिल के रिश्ते तो A to Z तक होते है..
Aच्छे हो या बुरे Zïन्दगी के हर लम्हों में देते हो साथ!
इसीलिए तो मेरे दोस्त, तुम हो बड़े खास !!
-
Even if the whole world is against me,
a Hug from you is enough to ensure that everything is alright.-
मोहब्बत को मज़हब के नाम पर बांटा गया,
दो पल सुकून केे ढूंढ़ते हुए परिंदों के कानो पर
दीन-धर्म का सबक पढ़ाया गया,,
एक किसी और के साथ निकाह पढ़ले
और
दूजा किसी और के साथ सात फेरे कर ले
ये गुनाह करने से पहले दोनों को सज़ा-ए मौत
ज्यादा वफादार लगी......-
चलो आज फिर से, किसीके जले पर नमक छिड़का जाए.
समाज को समाज की ही, दो कौड़ी की औकात दिखाया जाए..
ज़िन्दगी जीने के लिए, जो तोड़-तरीके बनाए हो ना तुम लोग!
साला वही अब, ज़िन्दगी तबाह करने पे तुला हुआ है,,
ये बात, तुम सबको कैसे समझाया जाए ???-
गहरे शब्दों का पहाड़
जो सबके लिए खुला रखें अपने दिल की दरबार
महफ़िल में बनाके खुद ही का तमाशा
जो रखता है हुनर सबको हँसाने का
औरतों के सम्मान पर उठाते कलम हर बार
ऐसा होनहार लेखक है, Apna Dilip Writer-
मै हरदम साथ निभाऊंगा!!
मै ये बातें नहीं कहता, तेरे सारे दुख-दर्द ले लूंगा।
मगर जो भी है बाधाएं, उन्हें साथ में तेरे झेलूंगा।
मै ज़रा-सा अलग, ज़रा बेढंगा सा लगता हूं।
तू जो चाहे तो तेरे रंग में ही रंग जाऊंगा।
रास्तों कि परवाह ना कर।
तू चलने को आवाज़ दे, मै हर रास्तों में संघ आ जाऊंगा।
तेरे आस-पास ज़रा कम देखे है रिश्ते मैंने।
तुझे जिस रिश्ते की तलाश होगी, मै उसमे ही ढल जाऊंगा।
समझना हो दुनिया को, या करनी हो खुद की पहचान।
तो मां की हर ममता देने, मै माता बन जाऊंगा।
जब खुद में कमज़ोर लगो, या सामर्थ्य नहीं आगे बढ़ने का।
मनोबल बढ़ाने को मै पिता बन साथ निभाऊंगा।
कोई बात हो मन में या दिल गमगीन हो।
मित्र सहेली बनकर मन के सारे गम पी जाऊंगा।
जब अकेली हो इन राहो में।
हर राह में साथ निभाने, मै हमसफर तक बन जाऊंगा।
बच्चो के संघ मिलकर जो खिलखिलाना चाहो तो।
वो हसी चेहरे पर लाने, मै बच्चा हो जाऊंगा।
सफर में अकेले दौड़ते-भागते, खुद को बुरा सा लगने लगा हूं।
शायद तेरे साथ चल कर थोड़ा अच्छा हो जाऊंगा।
मै ये बातें नहीं कहता, कोई ग़म नहीं होगा जीवन में।
मगर हर गम से लड़ने को, मै हर हद तक साथ निभाऊंगा।।-
♡It's Hurts♡
A warm night
When you hold my shoulder
Pull near
More it feels !
Like suddenly,
Balcony starts singing
dark night become lightning,
and my heart starts dancing
with the blowing wind,,,
Trust me love
It not my lust
Today, it's hurts !
A warm night again come,
with my unforgettable truths!
but you are not with me, like my thoughts !!
Again again.. and again
with much of sweats,my dream takes off !!!-