Dear women ,
Stop normalizing having
'NO' boundaries ....-
insta id - my.scintillating.word... read more
मैं गंगा सी निर्मल, बहती निरंतर
तू पत्थर वो अस्सी घाट का...
मैं काशी कि गलीयो सी मग्न हर पल
तू देखता मुझे उस शाम सा...
मैं कुण्ड कि खुबसूरती खुद में
तू लगता महादेव कि भांग सा...
मैं जैसे जायका वो चटपटी चाट का
तो तू खट्टी लस्सी कि हल्की मिठास सा...
-
Her touch, made him
felt like a comet igniting
a spark which entwined
his soul and mind.
His stare, was like
a kaleidoscope
beaded with endless
picture of her.
Them both, kissing like
every pattern it makes..-
I was so undeserving
and yet you were
so relentless
I pushed - you pulled
I bled - you repaired
I wept - you embraced
I stopped- you smiled
I was the disaster -the
worst of it's kind
And yet you have audacity
to let me know that
I am beautiful...-
The moon is drunk and
the stars intoxicated
with the sins of the sun,
the sadness of the sky,
shifts, blurs from the earth and
you stare and wonder
Why the universe never
loved you back?-
मुँहफट हूँ, दोगली नहीं
अलग हूँ , गलत नहीं
अपराधबोधी हूँ , अपराधी नहीं
पहचानती हूँ , जानती नहीं
समझदार हूँ , समझतीं नहीं
खूबसूरत हूँ , चीज़ नहीं
औरत हूँ , अभिषाप नहीं
कर्म हूँ , भाग्य नहीं
हकीकत हूँ , खाब नहीं
आत्मा हूँ , इंसान नहीं...-
Flip your hair and let
the world see your shine,
which even rain couldn't decline.
Rain seems to be
confetti from the sky,
Or it's just romantic
weather which wants me
to believe in it's lie.
Began to sense something
peculiar in my maturation,
Or it's just my soul undergoing
a spiritual evolution...
-
मुस्कुराऊँ मै, तो वो खिलखिलाना चाहे.
मैं एक आवारा नदी जो छलकाती
है अपनी लहरें बेबाक, बिंदास.
और वो है किसी झील सा खामोशीयों कि
एक तंरग लिए...
मैं खुल के गीत गाना चाहूँ,
तो वो गुनगुनाना चाहे...
रिश्ता हमारा जलती रेत पांव सा,
झिलमिल धूप छाँव सा...
एक दूसरे से अलग लेकिन
एक दूसरे के बिना अधूरे...-
मैं ढूंढती हूँ आज तक आईने में उस शख़्स को
जो देखता था बस मुझे हर दिन एक नए अंदाज से..-
सोचों के तुम और मैं
किसी किताब में कैद दो किरदार
होतें,
चंद पन्ने होती हमारी दुनिया.
पन्नों के मुड़ने से दिखने वाले दाग़,
बयां करते हमारे गिले- सिकवे और
उन पन्नों के नंबर, हमारे रिश्ते कि उम्र..
दस पर मिलते ,तीस पर बिछड़ते,
सौ पर फिर मिलते....-