16 DEC 2019 AT 21:52

किसी के काम जो आये, उसे इंसान कहते हैं।
पराया दर्द जो अपनाये ,उसे इंसान कहते हैं
कभी धनवान है कितना, कभी इंसान निर्धन है
कभी सुख है, कभी दुख है
इसी का नाम जीवन है।
यूँ भरने को तो दुनिया में, पशु भी पेट भरते हैं
पथिक जो बांटकर खाये, उसे इंसान कहते हैं
उसे इंसान कहते हैं......

- Priya singh