Falling down is an accident, staying down is a choice.
-
Riya singh
(Priya singh)
4 Followers · 6 Following
Joined 21 October 2019
16 DEC 2019 AT 21:52
किसी के काम जो आये, उसे इंसान कहते हैं।
पराया दर्द जो अपनाये ,उसे इंसान कहते हैं
कभी धनवान है कितना, कभी इंसान निर्धन है
कभी सुख है, कभी दुख है
इसी का नाम जीवन है।
यूँ भरने को तो दुनिया में, पशु भी पेट भरते हैं
पथिक जो बांटकर खाये, उसे इंसान कहते हैं
उसे इंसान कहते हैं......-
25 OCT 2019 AT 21:07
बेटी की किताबें,बेटे के खिलौने
पत्नी के लिए नई साड़ी,माँ की दवाइयाँ
बच्चों की खुशी,उनके अरमान
सब तो खरीद लिए,
अपने लिए क्या लिया उस बाप ने इस दिवाली पर
अपने अरमानों को भूलकर, परिवार के अरमान पूरे कर दिए तुमने कर्ज़ लेकर
सबके लिए भगवान बनकर,अपने इच्छाएं दबाकर
अब फिर बाजार की ओर चले हो
किसके लिए निकले हो
क्या खरीदने निकले हो......-
22 OCT 2019 AT 21:53
हमें झुका सके ,ये जमाने में दम नहीं
हमसे जमाना है, जमाने से हम नहीं।
-
21 OCT 2019 AT 21:19
विचार लो कि मृत्यु हो,
न मृत्यु से डरो कभी
मरो परन्तु यों मरो
की याद जो करे सभी।-