कि जो चीज़ें पसंद न थीं,
उनके कहने से वो भी कर बैठें हम ।
यार ये दिल - लगी भी हद है
वहा मुस्कुरा बैठें वो
और होश गवा बैठें हम ।
आगे कुछ कहने या करने को ही थे,
कि उन्होंने हमारा नाम पुकारा और
दुनिया भूल बैठें हम ।-
[P.s. that's why most of th... read more
तन्हाई सी थी दुनिया के भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं है तक़दीर में,
एक दिन जब आपसे दोस्ती की,
तब लगा कुछ खास था इन हाथों के लकीर में।
@ri_ah_writes-
एक अदा आपकी दिल चुराने की ,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की ,
चेहरा आपका चांद-सा और
एक ज़िद हमारी चांद को पाने की।
@ri_ah_writes-
A shayar patient to Doctor,
ये ज़ख्म भी बड़े जिद्दी होते हैं, डाक्टर सहाब!
साँसों को लेने में भी सिर्फ दर्द से ही तारुफ़ कराते हैं ।-
No matter how much
you try to get everything in your life,
thereʼs something that youʼll always leave behind.
And the thing you left
behind would keep
tickling you throughout your life.-
लोगों ने रोज कुछ मांगा खुदा से ,
एक हम ही है जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
कई बार सोची थी कि तुम्हें देख सकू
लेकिन देखो आज समय आया देखने को तो,
जी-भार के देख भी नहीं सके ।-