हर रात तेरा और तेरे ,
लफ्जो का इंतज़ार होता है ,
हर रात तेरा और तेरी ,
खट्टी मिट्ठी यादो।
का जिकर होता है ,
हर रात तेरा और तेरे ,
लफ्जो का इंतज़ार होता है ❤️।।-
Wakt ret ki tarah
fisal rha hai
Or meri mehnat
Or bhi duguni ho rhi
Manjil tk pahuch chuka hu
Ab bs lakshya hi dikh rha h
.... #Likhawat
-
उसे भी पता है कि ,
मैं उससे कितना प्यार करती हूँ ।।
पर फिर भी वो इस बात का,
सबूत मांगता रहता है ।।-
जो इंसान आपको हमेशा खुश
रख सकता हैं ।
उससे ज्यादा दुनिया मे perfect
आपके लिए कोई नहीं हो सकता ।।-
तेरी झलक हि काफी है,
मेरी आँखों के लिए ।
दिल मे तो तू पहले ,
से हि बसा हुआ है मेरे।।-
तुम मुझे गुलाब दो या ना दो,
इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है ,
बस मेरा ज़िंदगी भर साथ दे देना।
मैं जब कमजोर हो जाऊ तब,
मुझे मजबूत बना देना ,
मैं अगर गिर जाऊ तो मुझे अपना ,
सहारा दे उठा देना ।
मैं भटक जाऊ तो मुझे
नई राह दिखा देना ।।
-
पागल तू गुलाब के फुल जैसा है,
प्यार आने पर महकाता है और
गुस्सा होने पर कांटे चुभाता है।।
-
वो हसीन रात
तुम और तुम्हारी वो बात
हाथो में लिए हाथ
माँगा था जिंदगी भर का साथ.!!
-