तुम सुकूँ की बारिश में इसलिए भींग रही थी क्योंकि वो तुम्हारे लिए दुआओं में अपनी आँखें बरसा रहा था।
-
Try to write!✍
Have a childish heart❤
Unstoppable speaker🔊
Have immense love... read more
जो तुम्हें टूटकर चाहे,
उसका दिल मत तोड़ना कभी।
उसके बिखरे हिस्सों को समेट ही पाओगे,
शायद जोड़ नहीं पाओगे कभी।-
It's easy to light up your life.
But what if you have blown the candles to dark world of someone's life.-
My eyes do have the same innocence they had few years back.
My heart want to say all what it feels but my lips could never speak.
Well, I'm that same stupid girl, with the same old love.-
Sometimes scars bleed more than wounds.
Sometimes silence hurts more than words.
Sometimes fake smiles burn more than tears.-
एक वक़्त ऐसा आता है,
जब वक़्त को हम नहीं संभाल सकते,
पर वक़्त हमें संभालता है।
कुछ घावों का गहरा होते जाना ही बेहतर है,
क्योंकि टूटे हिस्सों को समेट कर भी कोई दिल की बेबसी नहीं समझ पाता है।
-
Maybe today I'm standing alone in the crowd because of you.
But tomorrow I'll be standing ahead of you.-
ऐ ख़ुदा,
तेरा दिया हर दर्द सिर-आँखों पर सजा कर रख लू,
पर उसे दर्द में तड़पता नहीं देख सकती।-
हाथ थाम लो मेरा,
माना अंधेरे में देख ना पाए तुझे,
तुझे महसूस तो कर लेंगे।-