मायूस बैठे हो कोई बात है क्या ।
मौन हो किसी की तलाश है क्या।
किसी के आने की आस है क्या।।
यूं तो तुम कभी ऐसे रहते नही।
इतना परेशान हो फिर भी कुछ कहते क्यों नही ।
बोलो ना दिल में कोई बात है क्या ।
किसी के वापस आने की आस है क्या ।।
समझ कर भी कुछ समझना क्यों नहीं चाहते।
जान कर सब कुछ कहना क्यों नहीं चाहते।।
आस में कोई खास है क्या ।
मायूस हो कोई बात है क्या ।।
-
ना कोई गम ना शिकवा होता ।
ऐ दिल जब तू ना होता ।।
ना कोई किसी को देख कर हसता ना उसकी इंतजार में रोता ।
ऐ दिल जब तू ना होता ।।
ना कभी तू टूटता ना आंखे रोती ,
ना किसी का तू ,ना कोई तेरा होता ।
ऐ दिल जब तू ना होता ।।
जिंदगी जीना कितना आसान होता।
ऐ दिल जब तू ना होता।।
-
मिला नही वो आज तक तो,कोशिश भी छोड़ दे क्या हम l
मिलेगा भी नही हमको ,इतना कम है क्या ये गम ।।
नही है कोई जरिया अब , कि हम उनसे बात भी कर ले ।
ना ही है कोई हक हमको , कि उनको देख भी हम ले।।
🥺💔
-
हर बार छूट गए वो जिन्हे मैंने अपना माना ।
कभी वो छोड़ के गए ,कभी वजह रहा जमाना ।।
अब कह नही सकते हैं हम उसको कुछ भी ।
उसने तो कभी मुझे अपना ही नही माना।।
हर बार सोचते है ,बात तक नही करेंगे उसकी ।
पर ये कमबख्त दिल आज तक भी माना। ।
💔🥺
-
तुम साथ हो तो खुशी दोगुनी लगती है ।
तेरे साथ होने से सरी दुनिया अपनी लगती है ।-
आसमान मे चमकता हुआ सितारा हो
संसार् मे सबसे प्यारा रिस्ता तुम्हारा हो।।-