ज़िन्दगी बड़ी कमाल हो रहीं हैं,
दिन-ब-दिन अपनी यारी बेमिसाल हो रहीं हैं।
मिले थे हम दोनों अनजान बनकर,
पुकारते हैं आज एक दूसरे को जान बोलकर।
यूहीं अपना साथ बना रहे,
एक दूजे का हाथ बंधा रहें।
ज़िन्दगी जबतक साथ दे,
तबतक ये यारी याद रहें।
( #Rishi)
-
Pøêtry ✍️
ẞhãyrâ
Pēhlî मोहब्बत mè®è pãpà mãâ😘
Dûß®î मोहब्बतßî®f ûñkî ख्वाहिश🥰
मैं टुटे हुए रिश्तों पे पड़ी
रेत की चादर नहीं हटाती,
जो छोड़ गया वो तोड़ गया,
मेरे में यहीं ऐब है,
मैं धोखेबाजों को माफ नहीं करतीं।-
चल मान खुदा क्या तकदीर है मेरी ,
जो चाहूं वह ना मिले ऐसी हाथ की लकीर है मेरी।-
अर्ज किया है!
कुछ अच्छे दोस्त भी बना लिया करो,
हर वक्त मोहब्बत साथ नहीं देती ।
यूं ही सबको मोहब्बत का मुकाम नहीं मिलता है,
उस पल दोस्त ही साथ होते हैं और आगे बढ़ने का आस होते हैं।
-
आज वो नवोदय वाली डायरी के पन्नों को पलटा दिया,
कुछ बातों से हसीं तो कुछ बातों ने रुला दिया।
मगर सबने एक सीख सिखा दिया,
जिंदगी जीने का असली रंग बता दिया।-
One who wins without problems
It is just victory,
but
who wins with lots of troubles that is history.-
ख़ुदा से आज खुद कि ही बात हो गई,
जब पूछा कोई हल तो आंसुओ की बरसात हो गई।
-
मुंह दिखाई पर जब पूछा कि खुश तो होगी,
हंसते हुए बोली "घर वाले बहुत ख़ुश हैं"-
पढ़ते पढ़ते आंख लग गई,
बंद आंखों में बात हो गई,
जैसे खुली पलकें,
सामने किताबों से मुलाक़ात हो गई।
याद आयी कुछ बातें,
और नम आंखों से पढ़ ली सारी राते।
-