वो क्या चाहता है हमसे
मैं तो रोज़ पूछती हूं
और वो रोज़ इक नया इम्तिहान
रख देता है मेरे लिए ।-
दिल जलाना किसी से
फितरत ही कुछ ऐसी है
हम हर किसी के दुख में दुखी
और खुशियों में खुश हो जाते हैं।
-
जब दर्द दिल का बढ़ जाता है
बरसता है आंखों से कराह बन कर
सब धुंधला सा लगता है
सब नज़रों का धोखा लगता है।-
जिंदगी जीने के लिए
खोज जारी रहे
बेहतर कल के लिए
खोज जारी रहे
स्वयं में स्वयं को ढूंढने की
खोज जारी रहे
लक्ष्य को पाने की
खोज जारी रहे।-
दुनियां में हर चीज़ की कॉपी हो सकती है
बस एक यही हमारी छाप है
जो कोई कॉपी नहीं कर सकता
कितनी अद्भुत है ना ये भगवान की रचना
जहां खूनी रिश्तों का भी कोई मेल नहीं होता
आपकी प्रमाणता के लिए आपको
अंगूठा छाप बनना पड़ता है
फिर चाहे आप कितने भी अनुभवी हो
या कितने ही बड़े अफसर
उस प्रभु के सामने सब एक समान हैं
अंगूठा छाप।-
उन्हें मालूम है कि फ़र्क कहां से पड़ता है
मेरे कातिल मेरे अपने ही
उन्हें मालूम है कि दर्द में क्या क्या पिसता है।
-
पिता
क्या वो थकते नहीं हैं
क्या उन्हें दर्द नहीं होता
जी हां वो थकते भी हैं
और उन्हें दर्द भी बहुत होता है
आंसू भी निकलते हैं उनके
लेकिन परिवार की ज़िम्मेदारियों के चलते
वो खुद को भूल कर बस
उन्हें पूरा करने में लगे रहते हैं।
Happy Father's day 💐❤️-
आती हैं वो यादें
जिनमें दर्द है गहरा
जो जब जब याद आती हैं
गहरा ज़ख्म दे जाती हैं
कैसे मिला अपनों से धोखा
कैसे मुझे नकारा गया
जब जरूरत थी मुझे अपनों की
किसी से ना कोई सहारा मिला।-
अक्स अपना देखकर
आज विचलित है मन
सब धुंधला सा रहा है
क्या है इसका अर्थ
क्या सब खत्म हो रहा है।-