गलत इल्ज़ाम लगाना
फितरत है उनकी
जब देखो कटघरे में खड़ा रखते हैं
खुद से सवाल किया करते हैं
खुद से जवाब भी दिया करते हैं
वकालत उनकी कटघरा उनका
इल्ज़ाम उनके सज़ा भी उनकी
हम तो सिर्फ सबकी सुना करते हैं।
-
मैं जो हूं वो तुम्हें दिखती नहीं
जो तुम समझते हो मुझे
वैसी मैं हूं नहीं।-
ब्लैक एंड वाइट सी है जिंदगी
बस भ्रम में ही चल रही है
कौन सच्चा है कौन झूठा ?
बस भ्रमित ही कर रही है।-
हो जीवन में खुशियां ही खुशियां
ग़म का कहीं नाम ना हो
जो चाहो वो मिले तुम्हें खुशियां
किन्तु परन्तु का काम ना हो।-
खुद में खुद को तलाश रही हूं
क्या तलाश मालूम नहीं है
तलाश जारी है अभी
किसको तलाश रही हूं
कुछ भी पता नहीं है
बस तलाशना है
खुद को खुद के अंदर।-
कैसा ही जमाना है ये
भावनाओं की कोई कीमत नहीं है
जेब में पैसा हो आपके
तो लोग भी हाल चाल पूछते हैं
वरना कोई जिए या मरे
कोई फर्क ही नहीं पड़ता।-
दुनियां बहुत बदल गई है जनाब
यहां मनाया भी उसी को जाता है
जिसकी जेब में पैसा हो
भावनाओं का तो कोई
मोल ही नहीं रह गया है।-
आज का सुविचार
कभी से भी बहुत आशा
नहीं रखनी चाहिए
क्योंकि याद वह पूरी ना हो
तो आप टूट जाते हैं।-