वो जो दफ़न हो गए हैं ख़्वाब कितने मेरी आँखों में
ये पलके उग आयी है उनकी कब्रों पर घास की तरह...-
जलाई थी जिन आँखों से ख्वाबों की आग हमने
उन ख्वाबों के धुएं में ही अब आँखें जला बैठे हैं हम…-
बीज को है उम्मीद तुमसे
धरती को है प्यास,
मनुष्य को है चाह कईं
पंछी को परवाज़,
प्यारे बादल!
तुम बरसना
फुहारें-रिमझिम-झमाझम
या मूसलाधार,
बस तुम फटना नही,
इस संसार का
छोटे से बड़ा हर जीव
तुमसे आशा करता है
नए जीवन की,
तुम कहर न ढा देना....
-
सारी भूमिकाओं को
त्याग कर
वह मात्र स्त्री होना चाहती थी
इसलिए उसे
माता पत्नी बहन बेटी मित्र
सब होना पड़ा...-
इस दुनिया की
अधिकांश स्त्रियां
इसलिए भी कुंठित होती हैं
कि पहले उनके स्थान पर
रह चुकी स्त्रियां
भूल जाती हैं वह दर्द
जो वो झेला करती थी कभी...-
जरूरी नहीं कि हर बार जंग लगने से लोहा कमज़ोर ही हो,
कुछ दरवाजों के ताले इसलिए भी नहीं खुलते
क्योंकि उन्हें जंग लग जाती है...-
इस दीवाली आप सबको यही शुभकामनाएं हैं🙏💐🙂 कि आप हमेशा दूसरों को प्रकाशित🌠 करें लेकिन दीपक🪔 की तरह खुद अंधेरे में रहकर नही, फुलझड़ी🎆 की तरह बच्चों को खुश करें लेकिन चचड़ चचड़ नहीं, रॉकेट🚀 की तरह आसमान में जाएं पर किसी के छप्पर🛖 पर नहीं, बम-पटाखों🧨💣 की तरह आपके जीवन में भी धमाके आएं बस आपके कान 👂के परदे न फटें, स्काईशॉट🎇 की तरह ऊपर जाकर फटें बस नीचे किसी पर चिंगारियाँ बनकर न बरसें 😃
इसके साथ ही आपका जीवन सदैव धन- धान्य, सुख - समृद्धि, स्वस्थता आदि से परिपूर्ण रहे💐💐🙂 माता लक्ष्मी से हमारी यही प्रार्थना है 🙏🙂-