Ritu Sharma   (Ritu sharma ❤️)
621 Followers · 3 Following

read more
Joined 23 November 2018


read more
Joined 23 November 2018
18 MAY 2024 AT 7:09

खत्म हुईं !
हर वोह कहानी जिसकी शुरुवात तुम थे !!

-


18 MAY 2024 AT 6:53

रोज गिर गिर कर संभलती हूं।
और आज उसके जाने के समझ आया ।
संभलना कितना मुश्किल है।।




-


12 JAN 2021 AT 13:48

तुम सुना ना सको ऐसी कहानी ना बनाना और !!
जो प्यार को मिटा दे ऐसी निशानी ना बनाना !!

-


24 SEP 2020 AT 19:58

वोह छोटी से छोटी किताबों मैं लिखे शब्दो को पढ़ते जा रहा था ।।
पर जब समझाने की बात आई तो मालूम चला उसने किताब का नाम ही नहीं पता था ।।

-


7 AUG 2020 AT 8:43

अब तो मान जाया करो,
यूं आंखें ना नम किया करो ।।
हमारी गलती को भूल कर ,
कभी तुम भी मुझे याद किया करो ।।
अब बहुत हो गया रूठना मनाना,
चलो रात हो गई हैं ।।
अपने हाथों में मेरा हाथ रहने दो ,
पिंजड़े में बंद हो चुकीं इन यादों को ।।
अब फिर से उड़ने का मौका दो,
अब तो मान जाया करो ।।
यूं आंखे ना नम किया करो ,
कुछ ना बोल पती तुम्हें ।।
तुम मेरी आंखों में देख कर ,
सब समझ जाया करो ।।
अब तो मान जाया करो,
यूं आंखें ना नम किया करो।।

-


25 JUL 2020 AT 7:03

खूबसूरती को देख कर उसे आंखों में बसा लेते हैं
मोहब्बत करें या ना करें लोग इजहार कर देते हैं ।।

-


5 JUL 2020 AT 20:07

गोरी कलाइयां हरी चूड़ियां ,
शिव को ना भाए पार्वती के अलावा कोई और छोरियां ।।

-


30 JUN 2020 AT 9:43

कैसे भुला दूं तुम्हारे उस बेवफाई को जो तुमने दिया है
जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत थी मुझे किसी और ने संभाला है ।।

-


27 JUN 2020 AT 12:59

पढ़े हुए किताब में उलझे हुए शब्द की तलाश जारी है
क्या कहूं मुझे आज भी तेरे प्यार में बोले हुए हर झूठ की तलाश जारी है

-


27 JUN 2020 AT 12:14

अपनी आंखों से ओझल करके ,
तुझे तेरी मां के पास छोड़ आऊंगी ।।
जमाना कहे मुझे बेवफा ,
इससे पहले मैं अपना दम तोड़ जाऊंगी ।।

-


Fetching Ritu Sharma Quotes