Ritu Raj Gupta   (ऋतु "राज" ✍️)
85 Followers · 11 Following

read more
Joined 8 March 2019


read more
Joined 8 March 2019
23 APR AT 12:35

मोहब्बत का मुझको सहारा मिला है,
डूबी हुई किश्ती को किनारा मिला है,
कोशिश बहुत कि समुंदर ने डूबोने की,
किनारे का जवाब उसको करारा मिला है !!

-


24 MAR AT 8:32

बस इशारा कर दिया होता तो रुक जाते,
काली स्याह रात में उजाला भर जाते,
हर पल मिलने का वादा तो किया होता,
हर पल समुंदर में बहते फिर किनारा कर जाते !!

-


11 MAR AT 22:08

रिश्तें गंवाए बहुत है,
अपनों ने सताए भी बहुत है,
एक भी मंजिल तक पहुंच ना सके,
पर सबने रास्ते बताए बहुत है !!

-


5 MAR AT 22:55

कागज के नोट को कभी हल्का मत समझना,
किसी का ईमान गिराने के लिए बहुत भारी है !!

-


3 MAR AT 22:44

इक पल के साथ पूरी रात, पीना आ गया,
मुझे हंसते हुए ज़ख्मों को, सीना आ गया,
अब तंग गलियां भी मुझे, तंग नहीं करती,
वक्त के साथ मुझे शर्तों पे, जीना आ गया !!

-


15 FEB AT 23:15

वो मेरी मोहब्बत का इम्तेहान लेती रही
मैं इम्तेहान को मोहब्बत समझता रहा !!

-


8 FEB AT 23:14

सोच बदलो, जीवन बदल जाएगा,
आगाज दो, संसार बदल जाएगा,
चादर से बाहर, कदमों को निकालो,
आसमान का कद भी, छोटा पड़ जाएगा !!

-


26 JAN AT 0:15

कितना अच्छा होता अगर
ये किन्तु परन्तु,
अगर मगर,
आदि इत्यादि
पंक्तियों में ना होते, तो जीवन का सार,
या तो आर होता या पार होता !!

-


22 JAN AT 22:51

मुझे जबसे अपना बनाया है उसने,
पास बुलाकर भी सताया है उसने,
कहते थे दिल की गहराई में उतर के देख,
पर रास्ता भी नहीं बताया है उसने !!

-


5 JAN AT 10:10

मोहब्बत दिल से होती है,
तभी चेहरा इजाज़त देता है !!

-


Fetching Ritu Raj Gupta Quotes