1. मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूँ
2. मैं शांत स्वरूप आत्मा हूँ
3. मैं सौभाग्यशाली आत्मा हूँ
4. मैं निडर आत्मा हूँ
5. मैं विजयी रत्न आत्मा हूँ
-
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जहां आपके लिए कोई बिना उम्मीद के बहुत कुछ करता है बस इसीलिए की आप खुश रहे और कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जहां आपके लिए सिर्फ फर्ज होते हैं।
-
उसने पूछा आपको लव मैरिज पसंद है या अरेंज मैरिज मैने कहा मुझे हर वो मैरिज पसंद है जो एक खूबसूरत,अटूट और विश्वास से भरा रिश्ता बना दे।
-
मन की शांति जीवन की सबसे खूबसूरत चीज है ये किसी के लिए खराब मत कीजिए।
-
जो लोग बहस करने के लिए उतावले होते हैं उनसे बहस मत कीजिए ये भी मत सोचिए कि मेरे पास अच्छा जवाब था बल्कि ये सोचिए जब मैं अपनी जिंदगी में बहुत आगे आ चुका हूं तो इनके लिए पीछे क्यों जाऊँ।
-
जब आप अपने आस पास की नकारात्मकता को छोड़कर अपने अंदर की आवाज जोकि आपको जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करती है सिर्फ उसको फोकस करते हैं वो दिन कामयाबी के लिए जिंदगी का सबसे मजबूत दिन होता है।
-
अपने प्रमोशन और मेहनत पर आदमी को तारीफ मिली भर जो उसने दिन भर की थी औरत को नहीं मिली तारीफ दिन में काम और रात भर बच्चों के साथ जागने के बावजूद क्योंकि किसी के पास वक्त नहीं था उसकी रात को उठकर मेहनत देखने का।उसको सैलरी,प्रमोशन और तारीफ कुछ नसीब ना हुआ।
-
उस घर के वंश की वृद्धि के लिए औरत ने जान डाल दी जोखिम में तारीफ हर जगह उस परिवार की हुई की सबने कितना ध्यान रखा।
-
फेरो के वक्त पति ने उठाई पत्नी की तरफ नजर प्यार से
सबने कहा नसीबों वाली इतना प्यार करने वाला पति मिला
उठाई जाते ही उसके घर की जिम्मेवारी अपने घर जाना भी भूल गई
सबने कहा पति इतना प्यार से रखता है घर की याद कहां आयेगी
जब जब वो पहुंचा ऊंचाई पर सबने कहा मेहनत बहुत करता है
जब जब वो पहुंची ऊंचाई पर सबने कहा साथ देने वाला पति मिला
उठाई गर्भावस्था में खूब परेशानियां
सबने कहा पति कितना अच्छा है कितना पत्नी का दर्द महसूस करता है
जब जब बच्चे करते गलतियां लापरवाह मां का टैग पत्नी का
जब जब बच्चे पहुंचे ऊंचाई पर अच्छे पिता का टैग पति का-
मेरी बेटी बड़े हो मॉडर्न खयालों वाली है मुझे उसकी शादी की कोई चिंता नहीं आज ही बोल रही थी मैं। कमाती हूं तो खर्च भी सिर्फ खुद पर करूंगी पति और उसके परिवार का कोई हक नहीं होगा इस पर।
मैं बोला अरे बहन जी बहुत अच्छी सोच है आपकी बेटी की ।आपको बड़ा गर्व है बेटी पर लेकिन बहन जी अगर ऐसी ही सोच इसके पिता की होती कि खुद पर और अपने परिवार पर खर्च करूं तो आपका भविष्य वर्षों पहले खराब हो चुका होता।-