Ritu KR choudhri   (Ritu Rewati)
3 Followers · 2 Following

खुद में खोकर ही खुद को पाओगे
Joined 22 February 2024


खुद में खोकर ही खुद को पाओगे
Joined 22 February 2024
30 OCT 2024 AT 8:46

मेरा वजूद तेरे सिवा
मोहताज ना हो किसी का
तेरी कृपा मेरे पास रहे
तू रूठे ना मुझसे कभी मेरे कान्हा
तेरा हाथ मेरे हाथ को थामे रहे।

-


25 OCT 2024 AT 7:20

और यूं ही एक दिन सफर ए जिंदगी
खत्म हो जाएगा
कोई झूठे कोई सच्चे आंसू बहाकर चुप हो जाएगा
किसी की यादो में जिक्र होगा
किसी की जरुरत में
बस यही है सफर
खाक हो ही जाना है एक दिन
शांती का कफन ओढकर

-


24 OCT 2024 AT 8:19

वो रस्ते वो गलियां वो मंजर वो लोग याद रखती हूं
जहां इज्जत नही मिलती वो महफिल छोड देती हूं
ताल्लुक यूं नही रखती कभी बांधा कभी छोडा
चाहे आदत हो या कोई भी रिश्ता
जिसे छोड देती हूं तो बस छोड देती हूं।

-


22 OCT 2024 AT 8:22

थक कैसे जांऊ, कैसे सो जांऊ
कई मुस्कानो की वजह है मेरी मुस्कान
कई सपनो की उडान है मेरा काम
कई हारते हए कदमो की रफ्तार है मेरा नाम।

-


21 OCT 2024 AT 7:00

जिंदगी के कुछ किस्सो में
एक किस्सा यूं भी है
वो मुझे आजमाती रही
और मैं खुल के मुस्कुराती रही
आजकल आलम ये है
जिंदगी मुझसे जीना सीख रही है।

-


4 OCT 2024 AT 23:10

इतना भी आसान नहीं होता औरत होना
कदम कदम पर नुकीले पत्थर हैं
और जिंदगी ने शर्त रख दी
मुस्कुराने की।

-


4 OCT 2024 AT 10:24

जो कीचड में भी कमल सी खिलकर
अपना अस्तित्व ढूंढ लेती है
उसी जिद का नाम ही औरत है।

-


16 AUG 2024 AT 10:21

तेरे भरोसे सरकार
अंगारो पे खडी हूं मैं
जानती हूं कुछ नही होगा मुझे
क्योंकि जानती हूं
अपने नही
तेरे पैरो पर खडी हूं मैं।

-


15 AUG 2024 AT 11:11

खुशनसीब हूं मैं
भारत में मेरा जन्म हुआ
यश वैभव सम्पन्नता
सब कछ है इसमें
मिले जन्म तो
मिले भारत में
हर बार भारत का वासी बनूं।

-


11 AUG 2024 AT 9:37

वजह जो दी मुझे जीने की
तेरा शुक्रिया मेरे कान्हा
अपने तो बहुत हैं मेरे
पर मुझे अपना तूने ही माना
चले जा रही हूं तेरे भरोसे
नहीं चिंता ना फिक्र है
तू मेरे साथ है बस ये भरोसा बनाए रखना।

-


Fetching Ritu KR choudhri Quotes