मेरा वजूद तेरे सिवा
मोहताज ना हो किसी का
तेरी कृपा मेरे पास रहे
तू रूठे ना मुझसे कभी मेरे कान्हा
तेरा हाथ मेरे हाथ को थामे रहे।-
और यूं ही एक दिन सफर ए जिंदगी
खत्म हो जाएगा
कोई झूठे कोई सच्चे आंसू बहाकर चुप हो जाएगा
किसी की यादो में जिक्र होगा
किसी की जरुरत में
बस यही है सफर
खाक हो ही जाना है एक दिन
शांती का कफन ओढकर-
वो रस्ते वो गलियां वो मंजर वो लोग याद रखती हूं
जहां इज्जत नही मिलती वो महफिल छोड देती हूं
ताल्लुक यूं नही रखती कभी बांधा कभी छोडा
चाहे आदत हो या कोई भी रिश्ता
जिसे छोड देती हूं तो बस छोड देती हूं।
-
थक कैसे जांऊ, कैसे सो जांऊ
कई मुस्कानो की वजह है मेरी मुस्कान
कई सपनो की उडान है मेरा काम
कई हारते हए कदमो की रफ्तार है मेरा नाम।-
जिंदगी के कुछ किस्सो में
एक किस्सा यूं भी है
वो मुझे आजमाती रही
और मैं खुल के मुस्कुराती रही
आजकल आलम ये है
जिंदगी मुझसे जीना सीख रही है।-
इतना भी आसान नहीं होता औरत होना
कदम कदम पर नुकीले पत्थर हैं
और जिंदगी ने शर्त रख दी
मुस्कुराने की।
-
जो कीचड में भी कमल सी खिलकर
अपना अस्तित्व ढूंढ लेती है
उसी जिद का नाम ही औरत है।-
तेरे भरोसे सरकार
अंगारो पे खडी हूं मैं
जानती हूं कुछ नही होगा मुझे
क्योंकि जानती हूं
अपने नही
तेरे पैरो पर खडी हूं मैं।-
खुशनसीब हूं मैं
भारत में मेरा जन्म हुआ
यश वैभव सम्पन्नता
सब कछ है इसमें
मिले जन्म तो
मिले भारत में
हर बार भारत का वासी बनूं।
-
वजह जो दी मुझे जीने की
तेरा शुक्रिया मेरे कान्हा
अपने तो बहुत हैं मेरे
पर मुझे अपना तूने ही माना
चले जा रही हूं तेरे भरोसे
नहीं चिंता ना फिक्र है
तू मेरे साथ है बस ये भरोसा बनाए रखना।
-