तू नदी की एक लहर जो, चट्टानों को तोड़ निकल गई।
मुश्किल आई कितनी भी, तू कश्ती ले पार उतर गई।
थक गया वो ऊपर वाला भी, परीक्षाएँ ले-ले कर।
माँ तू कब कहाँ रुकी, हर बार तू बन शेरनी लड़ गई।
कोई क्या इतना भी सहता है, क्या इतना भी चुप रहता है।
बदली दुनिया सारी पर तू रही वही, मेरी माँ तू क्यों न बदल गई।
#happymothersday-
कभी खिली हुई धूप सी,
कभी शीतल छाव सी,
चेहरे से ही शहरी,
दिल की पूरी गाँव सी,
कभी खिल, खिलाती,
कभी मुस्काती,
अपनों के बीच रहने वाली,
खुद में चुप सब सहने वाली,
पर्वत से ऊँचे हौसले,
नदी बन सब में मिले,
कितनी तू नादान,
बचपन से भरती उड़ान,
सबकी लाडली, दुलारी
मेरी प्यारी अंजली,
जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएँ।
Happy birthday Anjali 🎂❤
-
माँ, देखो न आज फिर आँखो से आँसू छलके हैं ,
तेरे बच्चे को फिर किसी ने रूलाया है ।
ना, ना चोट के निशान नहीं दिखेंगे ,
किसी ने दिल पे चोट लगया है ।
रोने भी नहीं देती ये दुनिया देखो ,
माँ, कहते हैं तुमने कमज़ोर बनाया है ।
अक्सर, छुपा लेती हूँ आँसू सबसे ,
पर आज दिल भर आया है ।
सब कहते हैं, मैं पगली हूँ ,
पर तुमने तो, सदा समझदार बताया है ।
माँ , कह दो न सबसे, मैं वैसी नहीं ,
जैसा सबने मुझे बताया है ।
ये तेरे ही संस्कार हैं माँ ,
की मैंने, अब तक सर को झुकाया है ।
पर जब अति हो जाये तो ,
तुमने सिखलाया था -
'न्यायार्थ अपने बंधु को भी दंड देना धर्म है '
तो बोलो न माँ , आज मैंने जो किया ,
क्या उसमें, तुमने कुछ गलत पाया है ।
-
ये सड़क वही है
जिस पर मैं चलना चाहती थी,
बहुत आगे तक
दूर निकलना चाहती थी,
वक्त के साथ थोड़ा आगे भी बढ़ी थी
पर कुछ मुश्किलों से मैं घिरी थी,
समझ से हर बात मेरी परे थी।
आज जब तुमने आकर
मुझे गले लगाया,
गिरते हुए को मुझे उठाया,
अब भी ये सपने सा लगता है।
तुम हो साथ मेरे
चल न कही दूर निकलते हैं,
इस सड़क से गुज़र कर
राहों से होते हुए
उस मंजिल तक पहुँचते हैं,
जिसके कभी हमने सपने संजोए थे
अब उन्हें पूरा करते हैं।
Love you❤
-
सो रहे हो,
अपना ख्याल रखना,
कुछ मीठे सपने
और पलकों तले मेरे ख्वाब रखना।
Love you❤-
शुक्रिया आज तेरी वजह से
कुछ लिख पा रही हूँ,
कुछ खो सा गया था वजूद मेरा
अब खुद को पा गयी हूँ।
Love you❤-
यादें संभाल रखी है
मेरी तुमने अब तक,
पर ये कहो
मुझे कौन संभालेगा।
Love you❤-