हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,
क्यों कि लोग अन्दर से वो नहीं होते ,
जो बाहर से दिखाई देते हैं।
-
कर्म का सब खेल है,
यह लौट कर तो आएगा,जो आज हमे रुला रहा है,कल कोई और उसे रुलाएगा
वो कहते है- जैसी करनी वैसी भरनी||-
किसी के साथ बुरा करके आपको बुरा नहीं लग रहा हैं तो आप समझ जाना आप बहुत बुरे इऩशान है ,एक दिन तुम्हारे ही कर्म तुम्हारे सामने आऐगे|
केहते है ना जैसी करनी वैसी भरनी|-
प्रेम क्या है?
रोज ऑखे खोलते जिसका ख़्याल आए वो है प्रेम,जिसकी आवाज सुनने के लिये सारा दिन इनतजार करे वो है प्रेम,जिससे झगड़ा करने के बाद उसके मनाने का इनतजार रहे वो है प्रेम,किसी कि बाते सोच आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाए वो है प्रेम,पूरी दुनिया कि खुशी में भी एक कि कमी आपको उदास करे वो है प्रेम....!-
बहोत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल, जो सच में मोहब्बत निभाने वाला हो |
-
तेरी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी तेरी तकलीफ मेरी तकलीफ बस कुछ बातें कह नहीं पाती तो कुछ बातें समझ नहीं पाती .....इसका मतलब ये तो नहीं में मतलबी हूँ!
conversation is the solution to every problem-
प्यार में किसी इन्सान का साथ रेहना जरुरी नहीं होता|एक भरोसा होता हैं कि में कभी गिरु तो वो सभाल लेगे, में आगे बढूगी तो मेरी पीठ थप थपाएगे
मेरी गलती मे डाटेगे और उसे सुधारे गे,-
A saree is not just a cloth, it is a power, an identity, a language.
एक साड़ी केवल एक कपडा नहीं है वह एक शक्ति है एक पहचान है एक भाषा है-