अक्सर कहा जाता है के रिश्ते जितने पुराने हो उतने गहरे होते है, पर वास्तव में वो रिश्ते इन्ही गहराइयों में डूब के धीरे धीरे ख़त्म होने लगते हैं!
-
दिन महीने, महीने साल, साल सादिया बन जाते है,
पर कुछ दर्द दिल में घाव बन हमेशा रह जाते है!-
The feeling or behavior is inversely proportional to it's intensity of impact. With the increase in any of these two, the later decreases.
-
When you know you have played your role in people's life,
exit their lives gracefully!-
तिनके तिनके से बन रहा था, सपनों का घर,
फिर आया एक बवंडर, कर गया सब बंजर!-
रिश्ते दाल चावल जैसे होने चाहिए!
पूरी दुनिया घूम के कितने ही पकवान खा लो, सुकून तो दाल चावल में ही मिलता है!-
कुछ रातें इतनी लंबी होती है,
उनके खत्म होने की बेताबी होती है!
एक अर्सा सा लगता है ऐसी रातों में,
जहां यादों का बवंडर आता है ख्वाबों में!-
Whether we cover 360 of customer or not,
ensure we cover 360 degrees Sky today with our kites!
😂
Have a colourful, funfilled Sankrant with your loved ones and ofcourse wind in your favour!-
सिर्फ़ साल ही तो बदल रहा है,
ना तुम बदले हो, ना मैं बदली हूँ!
वो बातेँ वही है, वो यादें वही है,
वो दर्द वही है, वो ज़ख्म वही है!
-